पुलिस ने दबोचें दो आरोपी- नकली शराब के रैपर व लिक्विड बरामद

पुलिस ने दबोचें दो आरोपी- नकली शराब के रैपर व लिक्विड बरामद

हापुड। जनपद में चलाए जा रहे अवैध व नकली अपमिश्रित शराब के काले कारोबार को नष्ट करते हुए थाना देहात पुलिस ने धनोरा कट बाईपास के पास से एक दूध की पिकअप गाड़ी से अवैध नकली शराब के जखीरे सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में शराब के भरे हुए व खाली पव्वे, रैपर बारकोड, स्टीकर रैपर 5 कैनो में भरे हुए तरल द्रव्य एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल व शराब बनाने में इस्तेमाल यूरिया भी बरामद किया है।


आपको बता दें थाना हापुड़ देहात पुलिस धनोरा कट के पास बाईपास पर चेकिंग कर रही थी तभी बाईपास पर बुलंदशहर की तरफ से आती हुई एक दूध की पिकअप गाड़ी को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका पिकअप गाड़ी जोकि दूध सप्लाई करने का काम में इस्तेमाल होती थी। पुलिस ने जब गाड़ी को रोककर गाड़ी को चेक किया तो पुलिस को दूध की करेटो में छिपाई मिस इंडिया मार्का की नकली वह अपमिश्रित शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने गाड़ी से पांच पेटी लगभग 220 पव्वे अवैध शराब मिस इंडिया मार्का व 210 खाली पव्वे तो वही 5 केन में भरा हुआ 275 लीटर एक तरल द्रव्य एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल के साथ-साथ 5 किलो यूरिया भी बरामद किया है यह लोग द्रव्य व यूरिया को मिलाकर नकली शराब तैयार कर मिस इंडिया मार्का के लोबो लगा कर खाली पव्वो में भरकर बेचने का काम करते थे

पुलिस ने हिरासत में लिए दोनों आरोपी जो कि मूल रूप से जनपद बुलंदशहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं इनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम यह गाड़ी बुलंदशहर से उत्तराखंड में कहीं पहुंचाने जा रहे थे। अगर यह नकली शराब अपने ठिकाने तक पहुंच जाती तो ना जाने इसका सेवन करने से कितने लोगों की जान भी जा सकती थी। साथ ही इस मार्के की देशी शराब ठेकों पर भी बेची जाती है इससे ऐसा लगता है कि यह शराब ठेकों पर भी बैकी जाती होगी, जो एक काफी गंभीर साबित हो सकता था लेकिन हापुड़ जनपद की देहात पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार कर कहीं ना कहीं इस तरह के काम करने वाले लोगों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है और न जाने कितने लोगों को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top