चोरी का खुलासा कर दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा
मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा शत प्रतिशत बरामदगी के साथ ट्यूबैल से विद्युत उपकरण व केबिल चोरी के अभियोग का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान व अवैध शस्त्र बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
थाना शाहपुर पुलिस द्वारा शत प्रतिशत बरामदगी के साथ ग्राम किनौनी के जंगल में ट्यूबैल से विद्युत उपकरण तथा केबिल चोरी की घटना का सफल अनवारण करते हुए 02 चोर आरोपियों को किनौनी जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए। गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम इरसाद पुत्र अब्दुल वहीद निवासी दरोगा की कोठी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर व नदीम पुत्र नसीम निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर है।
गौरतलब है कि दिनांक 19.12.2023 को वादी बिजेन्द्र पुत्र भंवर सिंह निवासी ग्राम किनौनी थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना शाहपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनके ट्यूबैल से विद्युत उपकरण तथा केबिल चोरी करने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संदीप कुमार, हैड कांस्टेबल रोहताश कुमार, कांस्टेबल पवन शर्मा, विपिन अत्री, नितेश कुमार शामिल रहे।