दबिश देकर पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन बदमाश- हथियार भी बरामद
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना फुगाना पुलिस ने एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी फुगाना संत प्रसाद उपाध्याय एवं थाना अध्यक्ष भौरा कलां पवन कुमार के नेतृत्व में तीन शातिर बदमाशों को भौरा कलां-लालू खेड़ी मार्ग से भौरा खुर्द जाने वाले रास्ते पर ट्यूबवेल से गिरफ्तार किया है।
शनिवार को जनपद की थाना फुगाना पुलिस ने भौराकलां- लालू खेड़ी मार्ग से गांव भौरा खुर्द जाने वाले रास्ते पर ट्यूबवेल के पास दबिश देते हुए सूक्ष्म बल प्रयोग कर तीन बदमाशों को एक देशी पिस्तौल, 300 तथा 315 बोर के दो तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान बदमाशों का एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा है।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान प्रिंस उर्फ देवा पुत्र देवी सिंह कश्यप निवासी ग्राम मुंडभर थाना भौरा कलां मुजफ्फरनगर, वंश उर्फ टिल्लर पुत्र विपिन जाट निवासी ग्राम मुंडभर थाना भौरा कलां मुजफ्फरनगर तथा विवेक कुमार पुत्र रोशन लाल ग्राम सिक्का थाना आदर्श मंडी जनपद शामली के रूप में हुई है। पकड़े गए बदमाशों ने फरार हुए साथी का नाम शुभम पुत्र प्रवीण कश्यप निवासी ग्राम सिक्का थाना आदर्श मंडी जनपद शामली होना बताया है।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर शिव सिंह नागर, सब इंस्पेक्टर आकाश सिंह, कांस्टेबल विद्याराम, कांस्टेबल किशन कुमार, कांस्टेबल अश्विनी कुमार और कांस्टेबल मोहित कुमार की प्रशंसा करते हुए उनकी पीठ थपथपाकर टीम की हौसला अफजाई की है।