पुलिस ने किया इनामी वांछित गैंगस्टर को गिरफ्तार

संभल। उत्तर प्रदेश की संभल पुलिस ने चन्दौसी इलाके में जहरीली शराब बनाने वाले गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चन्दौसी पुलिस ने बुधवार को सूचना मिलने पर संभल तिराहे इनामी वांछित बदमाश सुरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश अमरोहा जिले के रेहरा इलाके के जेबड़ा गांव का रहने वाला है। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जहरीली शराब बनाने में माहिर है तथा गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। इस पर पांच हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तार आरोपी काे जेल भेज दिया।

Next Story
epmty
epmty