पुलिस ने लुटेरा को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस ने लुटेरा को गिरफ्तार कर भेजा जेल
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के नेतृत्व में थाना आदर्शमंड़ी पुलिस ने रजवाहे पर हुई लूट की घटना में फरार लुटेरा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से नकदी सहित असलहा बरामद कर जेल भेज दिया है।

लूट की घटना में शामिल तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से लूटी हुई सम्पत्ति एक अंगूठी सफेद धातु, 4 हजार रूपये नकद, लूट में प्रयुक्त तंमचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता शाहरुख पुत्र बल्ला कुरैशी निवासी ग्राम कच्ची गढी थाना गढीपुख्ता जनपद शामली बताया है। पुलिस ने थाने पर आरोपी के खिलाफ लिखा-पढ़ी कर आरोपी को कारागार भेज दिया है।

गौरतलब है कि 9 फरवरी को दोपहर लगभग ढ़ाई बजे थानाक्षेत्र गढ़ीपुख्ता के कच्ची गढ़ी से भावसा सहारनपुर के रहने वाले भाई-बहन डाॅक्टर से बच्चे को दवाई दिलाने के लिये जा रहे थे। इसी दौरान पल्सर बाईक पर आये तीन शातिर अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर उन्हें कच्ची गढ़ी रजवाहा पटरी पर रोककर लूट की वारदात का अंजाम दिया, जिसमें बदमाश जेवर एवं मोबाइल लूट कर ले गये थे। थाना गढ़ीपुख्ता पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेश पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अल्प समय में वारदात का खुलासा कर दिया था। पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को दबोच लिया था, जिसमें गिरफ्तार आरोपियों का एक साथी फरार हो गया था। इस आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राकेश कुमार, हैड कांस्टेबल नरेश, विजय कुमार शामिल रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top