इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले की पंडोखर पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर ने आज बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर नुनवाहा गांव के निवासी 21 हजार रूपये के इनामी बदमाश कल्ला यादव को कल पंडोखर थाना क्षेत्र के सकतपुरा गांव में स्थित शीतला माता मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 315 बोर की एक देशी रायफल, एक पिस्टल और 15 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं। पिछले सात सालों से फरार चल रहा यह बदमाश हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती जैसे एक दर्जन अपराधियों में वांटेड था। उसकी गिरफ्तारी से कई वारदातों का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। उसके खिलाफ उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के कई थानों में प्रकरण दर्ज हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top