पुलिस के लंबे हाथ-6 वाहन चोर गिरफ्तार
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना आदर्शमंड़ी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 6 शातिर वाहन चोरों को दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किये गए ट्रक के कटे हुए पार्ट से भरे 2 ट्रक, ट्रक विक्रय से प्राप्त नकदी 1 लाख रूपये के अतिरिक्त अन्य उपकरण बरामद किये हैं। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के 4 साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
थाना आदर्शमंड़ी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्थित एक परिसर से वाहन चोर गिरोह के 6 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के चार साथी मौके का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किये ट्रक के कटे हुए पार्ट से भरे 2 ट्रक, ट्रक विक्रय से प्राप्त नकदी 1 लाख रूपये, चोरी किये ट्रक की नम्बर प्लेट, 4 सेट कटे ट्रक के पार्ट- पिछली कमानी, 1 बेरक डन्डा, 2 सेट अगली कमानी, 3 ड्रम, 3 आगे-पीछे की गाटरी, 1 डाला, 1 अगला घुरा, 1 इंजन का बोनट, 1 ड्राईवर सीट, 1 डीजल टैंक, 1 गियर बक्सा, 1 साईलेन्सर मय पाइप, 1 बम्फर, 2 खिड़की केबिन, 1 रेडिएटर, 2 प्रैशर टंकी, 1 टरबो, 1 सेल्फ, 2 अल्टीनेटर, 4 बडे व 5 छोटे बत्ता लकडी, 1 कडा पिनिपन, 3 कमानी पिन, 1 पिछला घुरा, 2 कमानी की डिब्बी, 1 इंजन गुटका, 2 कान 6 कटे हुए, 1 चकनर, 1 शौकी पट्टी, 3 कमानी के घेड, 1 क्लच प्लेट, 1 प्रशर की छोटी टंकी, 1 प्रशर प्लेट, 1 फिंगर प्लेट, 1 प्रेशर की छोटी टंकी, 2 हब, 1 बम्फर पिछला, 1 साफ्ट, 1 व्हील पाना, 5 फ्रेम के रकबा, 1 छींक मशीन, 2 लेदर के गुटके, 1 कलच सिलेन्डर, 25 ऐग्ल के टुकडे, 1 बाडी की खिडकी, 1 टाईराड, 1 कमानी का डन्डा, 2 बेचर, 1 नक्का, 14 चैसिस के पीस, 7 बाडी की पट्टी, 70 बाडी की चादर के कटे पीस, 4 टायर मय ट्यूब, केबिन की छत का चादर 1, 1 केबिन, डाले की चैन 2, टंकी डीजल की पत्ती 1, 1 त्रिपाल, 1 पन्नी के अलावा ट्रक काटने में प्रयुक्त उपकरण 9 ऑक्सीजन सिलेन्डर जिसमें 2 गैस से भरे हुए, 2 गैस कटर, 1 कटर मशीन मय पाईप, 10 छोटे-बड़े पाने, 11 छोटी-बडी चॉबी, 2 इण्डेन कम्पनी के गैस सिलेन्डर, 1 इलेक्ट्रानिक कांटा, 1 हथोड़ा बड़ा, 1 हथोड़ा छोटा बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि आरोपी भिन्न-भिन्न जनपदों से वाहन चोरी कर शामली में लाकर उन्हें काटकर उनके पार्टस को विभिन्न लोगों को बेच देते थे। बरामद ट्रक के पार्टस से सबंधित ट्रक को महेन्द्र होटल बागपत रोड, थाना जानी जनपद मेरठ से चार-पांच दिन पहले चोरी किया गया था, जिसके सबंध में ट्रक मालिक संजय कुमार पुत्र रामवीर निवासी ग्राम जिंजोखर थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ की लिखित तहरीर के आधार पर थाना जानी जनपद मेरठ में अभियोग पंजीकृत है। चोरी किये ट्रक को मेरठ से लाकर शामली में काटकर ट्रक के पार्टस को दो ट्रको में भरा जा रहा था तथा ट्रक के कुछ हिस्सों को पहले ही बेच दिया गया था, जिनके विक्रय से 1 लाख रूपये प्राप्त हुए। आरोपियों द्वारा पूर्व में वाहनों को काटकर बेचे गये पार्टस तथा पार्टस खरीदने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
इसके अतिरिक्त आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता शमीम पुत्र शाहदुल्ला निवासी मौहल्ला नानूपुरा थाना कोतवाली शामली जनपद शामली, वकील पुत्र वाहिद निवासी मलूकशाह थाना कोतवाली शामली जनपद शामली, बिजेन्द्र पुत्र वीर सिंह निवासी मौहल्ला आजादनगर कस्बा बनत थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली, विपिन पुत्र राजपाल निवासी ग्राम किवाना थाना कांधला जनपद शामली, सुनील शर्मा पुत्र वेदप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम नानू थाना सरधना जनपद मेरठ, निक्का बजाज उर्फ जोगेन्द्र पुत्र कश्मीर निवासी पंजाबी कालोनी, थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली व फरार आरोपियों का नाम व पता मोबीन पुत्र नामालूम निवासी वधैव थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली, सलीम पुत्र नामालूम निवासी मुन्डेट, थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली, सौरव पुत्र किरणपाल निवासी हरेन्द्र नगर बलभद्र मन्दिर के पास वाली गली थाना कोतवाली शामली जनपद शामली, कल्लू पुत्र किरणपाल जोगी हरेन्द्र नगर रोडवेज बस स्टैण्ट के पास बलभद्र मन्दिर के पास वाली गली थाना कोतवाली शामली जनपद शामली बताया है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना आदर्शमण्डी प्रभारी संदीप बालियान, उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, विनोद कुमार, सुशील त्यागी, राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार, कांस्टेबल वर्णकार, विकास सांगवान, जगदीश कुमार शामिल रहे।