पुलिस ने ड्रग पैडलरों को 12 लाख की स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
मधेपुरा। बिहार की मधेपुरा जिला पुलिस ने दो ड्रग पैडलरों को 12 लाख रुपए के स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
एएसपी (मधेपुरा) प्रवेंद्र भारती ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान गुरुवार सध्या में मधेपुरा टाउन थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार को पश्चिम बंगाल से मुरलीगंज के रास्ते मधेपुरा में दो ड्रग पैडलर द्वारा स्मैक की बड़ी खेप लाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद प्राप्त सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
भारती ने बताया कि गठित टीम के द्वारा मधेपुरा-मुरलीगंज मुख्य सड़क स्थित पुराने बस स्टेण्ड से पूरब गुमटी नदी पुल के निकट पहुंच कर आने जाने वाले वाहनों का चेकिंग प्रारंभ किया गया । जहां चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगे। स्थिति संदिग्ध होने पर दोनों व्यक्ति को पुलिस बल के सहयोग से पुल पर ही पकड़ लिया गया। इनकी पहचान मधेपुरा के घैलाढ ओपी क्षेत्र के सबैला, दीघरा, वार्ड संख्या 16 निवासी गजेंद्र यादव के पुत्र सुमित कुमार एवं मो. मोइन के पुत्र परवेज आलम के रूप में हुई है। वहीं, तलाशी लेने के दौरान इनके पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।
एएसपी ने बताया कि बरामद स्मैक की बाजार में अनुमानित मूल्य 12 लाख रुपये आंकी जा रही है। छापेमारी टीम में टाउन थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार के साथ दरोगा संतोष कुमार सिंह, दरोगा सचिन कुमार, सिपाही सीपुल कुमार, सोमू कुमार, नीरज कुमार, सतीश कुमार सहित टेक्निकल टीम के सदस्य शामिल थे।