लाखों रु के नशीले पदार्थ के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

लाखों रु के नशीले पदार्थ के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

वडोदरा। गुजरात में वडोदरा शहर के एक इलाके से विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम ने 12 लाख रुपये से अधिक कीमत के नशीले पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सूचना के आधार पर एसओजी की टीम ने गोल्डन चोकड़ी (चार रास्ता) के निकट एक व्यक्ति की तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से 125 ग्राम 99 मिलीग्राम नशीला पदार्थ एमडी ड्रग्स, एक मोबाइल फोन जब्त करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त ड्रग्स की कीमत 12,59,900 रुपये और मोबाइल फोन की कीमत 5000 रुपये आंकी गयी है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पंचमहाल जिले के हालोल निवासी मोहनलाल मां लुहार के रूप में की गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top