एक ही झटके में 7 बदमाशों को पकड़ पुलिस ने किया 2 चोरियों के खुलासे का दावा

एक ही झटके में 7 बदमाशों को पकड़ पुलिस ने किया 2 चोरियों के खुलासे का दावा

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की भौंराकलां थाना पुलिस ने सात बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए एक ही झटके में चोरी की दो घटनाओं के खुलासे का दावा किया है।

सोमवार को जनपद की थाना भौंराकलां पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकार फुगाना संत प्रसाद उपाध्याय एवं प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में चोरी की दो घटनाओं का अनावरण करते हुए शिकारपुर- सिसौली मार्ग पर ग्राम सदरूद्दीन नगर के पास से सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम योगेंद्र शर्मा, सब इंस्पेक्टर शिव सिंह नागर, सब इंस्पेक्टर ललित राजपूत, सब इंस्पेक्टर शिवम शर्मा, सब इंस्पेक्टर शीश पाल सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश, कांस्टेबल कृष्ण और कांस्टेबल नवीन की टीम ने जावेद पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला लांडा टावर के पास गांव भनवाड़ा थाना रतनपुरी, गुल सनोवर पुत्र रियासत निवासी टावर के पास गांव भनवाड़ा थाना रतनपुरी, शोएब पुत्र बाबू निवासी गांव भनवाड़ा बड़ी मस्जिद के पास थाना रतनपुरी, जाविर पुत्र बेदू निवासी गांव भनवाड़ा पंचायत घर के पास थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर, आरिफ पुत्र स्वर्गीय जावेद निवासी ग्राम भनवाड़ा बड़ी मस्जिद के पास थाना रतनपुरी, सलीम पुत्र यामीन निवासी गांव भनवाड़ा बिलाल मस्जिद के पास थाना रतनपुरी तथा फिरोज पुत्र गुफरान निवासी मोहल्ला नई बस्ती थाना जानसठ को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से शीशम की लकड़ी के पांच बोटे, एक कटर मशीन, 315 बोर के दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस तथा चोरी की वारदातों में इस्तेमाल की जाने वाली पिकअप गाड़ी तथा ₹3800 नकद बरामद किए हैं।

एसपी देहात ने बताया है कि पुलिस द्वारा की गई आरंभिक पूछताछ में बदमाशों ने बताया है कि उनका चोरी करने का एक संगठित गिरोह है और गैंग में शामिल जावेद ने अपने परिवार के लोगों के माध्यम से आरा मशीन लगा रखी है।

बदमाशों ने बताया है कि हम लोग सड़क किनारे खड़े पेड़ों को रात में काटकर चोरी करके ले जाते हैं और जावेद की आरा मशीन पर काटने के बाद उन्हें बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं।

चोरों ने बताया है कि उन्होंने भौराकलां चौराहे के पास से जनरेटर एवं अल्टरनेटर से तांबे के तार एवं बिजली के तारों के बंडल भी चोरी किए थे और इस सामान को कबाड़ी को बेच दिया गया था। हमारे पास से बरामद किए गए रुपए बेचे गए इस चोरी के समान के हैं।

बदमाशों ने बताया है कि आज हम चोरी किए गए लकड़ी के पेड़ों को बेचने के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने हमें पकड़ लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top