दो पक्षों में हुए झगड़े में शामिल 6 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

दो पक्षों में हुए झगड़े में शामिल 6 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

शामली। एसपी अभिषेक के निर्देशन में थाना बाबरी पुलिस द्वारा बाबरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रायपुर में दो पक्षों के मध्य हुए झगड़े में शामिल 6 आरोपियों को अरेस्ट कर उन्हें जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि दिनांक 8 मार्च 2023 को समय करीब 17.15 बजे थाना बाबरी पुलिस को सूचना मिली कि बाबरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रायपुर थाना बाबरी जनपद शामली में दो पक्षों में रंग पड़ने को लेकर विवाद हो गया है, जिस पर तत्काल थाना बाबरी पुलिस मौके पर पहुंची। थाना बाबरी पुलिस द्वारा भीड़ को समझाते हुए शान्ति व्यवस्था कायम रखने का प्रयास किया गया तो प्रथम पक्ष के 1.सद्दाम पुत्र वकीला 2.इकबाल पुत्र नियाज 3.बिलाल पुत्र इकबाल 4.नौशाद पुत्र असगर ने द्वितीय पक्ष के 1.शिवम पुत्र महेन्द्र 2.अंकुर पुत्र धीर सिंह पर जान से मारने की नीयत से हमला किया तथा प्रथम पक्ष द्वारा किये गये पथराव में एक ईंट पास में खड़े आशीष पुत्र कंवरपाल निवासी ग्राम रायपुर के सिर में लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घायल आशीष को उपचार हेतु सीएचसी कुड़ाना में भर्ती कराया गया। उपरोक्त प्रकरण में थाना बाबरी पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के 6 अभियुक्तगण के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 25/2023 धारा 147, 148, 336, 353, 323, 504, 506, 307 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक द्वारा क्षेत्राधिकारी भवन तथा थाना प्रभारी बाबरी को अभियुक्तगणो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

इस क्रम में गुरूवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी भवन के कुशल नेतृत्व में थाना बाबरी पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल सभी 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। आरोपियों का नाम सद्दाम पुत्र वकील, इकबाल पुत्र नियाज, बिलाल पुत्र इकबाल, सुलेमान पुत्र असगर, शिवम पुत्र महेन्द्र, अंकुर पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम रायपुर थाना बाबरी जनपद शामली है। गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बाबरी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बाबरी थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार, श्यामवीर सिंह, कांस्टेबल अरूण कुमार, हरेन्द्र कुमार, अजय कुमार शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top