पुलिस ने 5 वांछित आरोपियों को दबोचा
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन मेें थाना झिंझाना पुलिस ने ग्राम ख्वाजपुरा (कबीरपुर) में दो पक्षों में हुए झगडे में वांछित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिसने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा सूचना पर झगडे में वांछित 5 आरोपियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम युनूस पुत्र मीरहसन निवासी ग्राम ख्वाजपुरा (कबीरपुर) थाना झिंझाना जनपद शामली, इरफान पुत्र अबरा निवासी ग्राम ख्वाजपुरा (कबीरपुर) थाना झिंझाना जनपद शामली, कुर्बान पुत्र सबदर निवासी ग्राम ख्वाजपुरा (कबीरपुर) थाना झिंझाना जनपद शामली, इसराईल पुत्र अब्बल हसन निवासी ग्राम ख्वाजपुरा (कबीरपुर) थाना झिंझाना जनपद शामली, नासिर पुत्र अब्बल हसन निवासी ग्राम ख्वाजपुरा (कबीरपुर) थाना झिंझाना जनपद शामली है। पुलिस ने उनके पास से अवैध 01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर, अवैध 01 बन्दूक मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किये हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।
ज्ञात हो कि दिनांक 30.12.2021 को ग्राम ख्वाजपुरा (कबीरपुर) में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसमें थाना झिंझाना पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उक्त गिरफ्तार अभियुक्त घटना के बाद से निरन्तर फरार चल रहे थे। थाना झिंझाना पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह, अनूप कुमार, कांस्टेबल रवि सोम, अजीत कुमार, अनिल कुमार, सचिन कुमार शामिल रहे।