अवैध खनन कर रहे 4 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - ट्रैक्टर जब्त

मुजफ्फरनगर। अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना भोपा पुलिस ने अवैध रुप से मिट्टी का खनन करने वाले 04 अभियुक्तों को ग्राम फिरोजपुर के जंगल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 03 मिट्टी से भरी ट्रॉली मय ट्रैक्टर तथा 01 मशीन को किया सीज कर दिया है।

गौरतलब है कि एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना भोपा प्रभारी निरीक्षक पंकज राय के नेतृत्व में भोपा पुलिस द्वारा दिनांक 17.03.2022 को अवैध रुप से मिट्टी का खनन करने वाले 04 अभियुक्तों को ग्राम फिरोजपुर के जंगल से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने मौके से अमरजीत पुत्र इलमचन्द निवासी बिहारगढ थाना भोपा, मुजफ्फरनगर, विनीत पुत्र राजेन्द्र निवासी बिहारगढ थाना भोपा, मुजफ्फरनगर, शेर मौ0 पुत्र शेर अली निवासी मखियाली थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर व फारुख पुत्र काशिव अली निवासी शेरनगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
पुलिस ने इनके कब्जे से ट्रैक्टर आयसर 485 बिना नम्बर मय मिट्टी भरने की मशीन, ट्रैक्टर आयसर 242 बिना नम्बर मय ट्रॉली मिट्टी भरी, ट्रैक्टर महिद्रा 575 नं0 UP12 AY 4225 मय ट्रॉली मिट्टी भरी, ट्रैक्टर महिंन्द्रा 575 बिना नम्बर मय ट्रॉली मिट्टी भरी बरामद की है।
भोपा पुलिस ने उपरोक्त सभी ट्रैक्टर मय ट्रॉली को सीज कर दिया है।
