डकैती डालने वाले 4 बदमाशो को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

डकैती डालने वाले 4 बदमाशो को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

मेरठ। जनपद मेरठ के सरधना में एक व्यापारी के घर में शुक्रवार को लूट को अंजाम देने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशो के दो साथी पुलिस पर फायरिंग कर मुजफ्फरनगर की तरफ भागने में कामयाब हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी हुई है।

एसपी देहात केशव कुमार के अनुसार शनिवार की सुबह 4 बजे सरधना क्षेत्र में नानू के पास 6 बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। सरधना इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ बदमाशों की घेराबंदी की बदमाशों को रोकने का इशारा किया। जिसमें दो बाइक पर पीछे बैठे दो दो बदमाशों ने कूदकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि तीन अन्य बदमाशों पर से मौके से दो बाइक तीन तमंचे और नगदी भी बरामद की गई।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के हैं। उनके खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में 23 मामले दर्ज है। इन्हीं बदमाशों ने सरधना के क्षेत्र में शुक्रवार को भी लूट को अंजाम दिया था मगर उस समय ये फरार हो गए थे। पकड़े गए बदमाशों में मोहित पुत्र अनिल जवाहर नगर नियर बालाजी मंदिर थाना कंकरखेड़ा गोली लगने से घायल हुआ है।

इसके साथ आयुष उर्फ समय उर्फ तोता और हनुमान उर्फ विजय उर्फ बिट्टू निवासी मुल्तान नगर टीपीनगर,सुजीत उर्फ सुरजीत पुत्र गेदाराम निवासी पावली खुर्द,थाना कंकरखेडा।,रोहित पुत्र सतीश निवासी जवाहर नगर थाना कंकरखेड़ा शामिल है। वहीं इनके दो साथी फरार होने में भी कामयाब रहे हैं जिनमें सन्नी काकरान पुत्र नागेंद्र सिंह ग्राम पावली खुर्द थाना कंकरखेड़ा मेरठ, वह कुनाल पुत्र जितेंद्र निवासी पावली पुर थाना कंकरखेड़ा मेरठ शामिल है।

Next Story
epmty
epmty
Top