पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर 3 बदमाश दबोचें- मिलेगा 50 हजार का पुरस्कार

पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर 3 बदमाश दबोचें- मिलेगा 50 हजार का पुरस्कार

शामली। नवनियुक्त साल 2015 बैच के युवा आईपीएस ऑफिसर सुकीर्ति माधव ने जनपद में आते ही बदमाशों को अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। आज शहर के सुभाष ज्वैलर्स पर फायरिंग व गांव में पेट्रोल पंप पर लूट के आरोपी 3 बदमाशों को पुलिस ने कांधला क्षेत्र के गांव खंदरावली के जंगलों में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई रकम बरामद की है। इन बदमाशों ने सहारनपुर में भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 50 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की है।

आज चेकिंग के दौरान डिजायर कार को छोड़कर भागे तीन बदमाशों से खंद्रावली के जंगल में शामली पुलिस एवं एसओजी के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अपनी गोली से तीन बदमाशों का पीतल से वेलकम करते हुए घायल कर दिया। मौके से तीनों बदमाशों के उपचार के लिये सीएचसी कांधला जे जाया गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जें से 3 अवैध असलाह जिसमें देशी पिस्टल 32 बोर, डबल बैरल तमंचा 315 बोर, तमंचा 315 बोर व 7 जिन्दा कारतूस 315 बोर के अलावा लूटी हुई नकदी 20,000 हजार रूपये, पेट्रोल पम्प लूट एवं सर्राफ से वारदात में इस्तेमाल की गई बिना नम्बर की एक स्प्लैण्डर मोटरसाईकिल, लूटी हुई स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है।

घायल बदमाशों द्वारा कल देर शाम की गई सर्राफा एवं पेट्रोल पम्प की गई लूट की वारदात करना स्वीकार किया है। बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई उक्त वारदातों के अलावा सहारनपुर के थाना क्षेत्र नकुड में बरामदा स्विफ्ट डिजायर की लूट, बेहट में पेट्रोल पंप लूट, रास्ता न देने पर थाना रामपुर मनिहारन में व्यक्ति को गोली मारने तथा थाना क्षेत्र भगवानपुर हरिद्वार में कैश लूट की वारदात किये जाने की जानकारी भी दी है। पुलिस को पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम व पता सनी पुत्र ब्रहम सिंह निवासी दैदपुरा थाना नकुड जनपद सहारनपुर, विशाल पंवार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर, रोहित उर्फ पारूल पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम दैदपुरा थाना नकुड जनपद सहारनपुर बताया है। पुलिस ने सभी बदमाशों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी कर जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि 5 दिसम्बर 2020 को देर शाम शहर शामली में सर्राफा व्यापारी से कुछ बदमाशों ने जेवरात से भरा थैला लूटने का प्रयास किया। इस वारदात के पश्चात बदमाशों द्वारा मेरठ-करनाल हाईवे पर सिम्भालका गांव के निकट पेट्रोल पम्प के सेल्समेंन से असलाहों के बल पर नकदी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों वारदातों की सूचना पर पुलिस कप्तान सुकीर्ति माधव ने मौके पर पहुँचकर बदमाशों के सम्बन्ध में पूछताछ कर मौके पर मौजूद क्षेत्रधिकारी नगर प्रदीप सिंह एवं थाना कोतवाली प्रभारी को वारदातों के जल्द से जल्द खुलासे के लिये दिशा निर्देश देते हुए सर्विलांस के अलावा दो अन्य टीमों का गठन किया। उक्त दोनों वारदातों के सम्बंध में शामली थाना कोतवाली पर सर्राफ मनीष गोयल एवं पेट्रोल पम्प मालिक अशोक कुमार ने दाखिला तहरीर के आधार पर थाना पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था। वारदातों के खुलासा के लिये लगाई गई टीमों ने देर रात्रि तक बदमाशों के सम्बध में महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की और ज्ञात हुआ कि दोनों वारदातों को एक ही गैंग ने अंजाम दिया है।

बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कांधला प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी मय फोस, शामली कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह मय फोस, सर्विलासं एवं सायबर सेल प्रभारी जितेन्द्र सिंह मय फोस व प्रभारी एसओजी सहारनपुर मय फोर्स के साथ मौजूद रहे। डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने वारदातों के अनारवरण व अंतर्राज्यीय लुटेरे गैंग से हुई मुठभेड़ के लिये पुलिस के उत्साहवर्धन हेतु 50 हजार रूपये के पुरस्कार की घोषणा की है।

Next Story
epmty
epmty
Top