पुलिस और एसओजी टीम के हत्थे चढ़े दो हथियार सप्लायर

पुलिस और एसओजी टीम के हत्थे चढ़े दो हथियार सप्लायर

हापुड़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अगुवाई में अवैध काम के खिलाफ अभियान चला रही हापुड़ नगर पुलिस और जनपदीय एसओजी टीम ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्यीय दो हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है जो मांग के अनुरूप हथियारों की आपूर्ति करते थे। आरोपियों के कब्जे से 32 बोर की 3 अवैध पिस्टल बरामद की गई है।


शुक्रवार को आयोजित की गई प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया है कि जनपद की थाना नगर पुलिस और जनपद की एसओजी टीम में शामिल उपनिरीक्षक महंथराज यादव, एसओजी उपनिरीक्षक राहुल कौशिक, हापुड पुलिस के हेड कांस्टेबल प्रेमपाल, एसओजी के हेड कांस्टेबल सचिन त्यागी, एसओजी कांस्टेबल राहुल और कुलदीप जब चेकिंग के दौरान निजामपुर शिव मंदिर के पीछे खाली पड़े स्थान पर पहुंचे तो वहां पर मौजूद दो व्यक्ति वहां से भागने लगे। पुलिस ने मामला संदिग्ध जानकर दोनों की घेराबंदी कर ली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लिए जाने पर दोनों के कब्जे से 32 बोर के 3 अवैध पिस्टल बरामद हुए हैं। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम प्रकाश पाटिल पुत्र प्रमोद कस्बा पेठ मानिक चौक तांबतअली अशेतटरवाडा थाना फारस खाना जनपद पुणे तथा अर्जुन पंडित पुत्र मोहन निवासी सिंह गढ़ रोड गांव धायरी गारबाड़ा मानक सोसाइटी थाना अभिरुचि जिला पुणे बताएं। हथियार सप्लायरो ने बताया है कि वह समय-समय पर उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार में घूमने के लिए जाते रहते हैं और वहां से मांग के मुताबिक 40000 रूपये का पिस्टल खरीदकर पुणे जाकर उसे 50000 रूपये से लेकर 100000 रूपये तक बेच देते हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद दोनों हथियार सप्लायर को जेल रवाना कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top