रात के अंधेरे में पुलिस और बदमाशों का हुआ आमना सामना- मुठभेड़ के बाद..
मुजफ्फरनगर। रात के अंधेरे में पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस और बाइक सवार बदमाश का आमना सामना हो गया। इस मुठभेड़ में पुलिस ने गोकशी करने वाले एक अपराधी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना थाने के प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में बुढ़ाना थाने के सब इंस्पेक्टर किशनपाल सिंह, संदीप चौधरी, ललित कसाना, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, नीरज त्यागी, कांस्टेबल नकुल सागवान, मोहित, इशफाक व अनुज कुमार थाना इलाके के हुसेनपुर मंदवाड़ा चौराहे के पास संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे।
बताया जाता है कि तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने टोर्च की रोशनी से उसे रोकने का इशारा किया लेकिन वह पुलिस पर फायर करते हुए तेजी से भाग निकला। पुलिस ने भी उसका पीछा किया और उसे क्रॉउन पब्लिक स्कूल के पास मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद घायल व्यक्ति ने अपना नाम समरेज पुत्र शरीफ निवासी नंगला थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक बिना नंबर प्लेट की हीरो होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल, एक तमंचा मय एक खोखा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया। बताया जाता है कि घायल अवस्था में गिरफ्तार हुए समरेज के खिलाफ विभिन्न थानों पर गोकशी तथा अन्य गंभीर धाराओं के लगभग 16 मुकदमे दर्ज हैं।