नटवरलाल गैंगस्टर पर पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई- सम्पत्ति जब्त

नटवरलाल गैंगस्टर पर पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई- सम्पत्ति जब्त

हापुड़। पुलिस-प्रशासन गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी कमर तोड़ने का काम कर रहे हैं। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में पुलिस ने बड़े नटवरलाल गैंगस्टर में वांछित अशोक चौहान का कार्यालय सहित सम्पत्ति को कुर्क किया गया।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ में, जनपद हापुड़ में 18 माह में दोगुना धन का लालच देकर करोड़ों की संपत्ति इकट्ठा करने वाले बड़े नटवरलाल अशोक चौहान का कार्यालय सीज किया गया। हापुड़ जिलाधिकारी मेधा रूपम के गैंगस्टर में वांछित अशोक चौहान का डहरा कुटी स्थित कार्यालय दो दुकान और नेकनामपुर नानई रोड़ स्थित जमीन लाखों की कीमत की संपत्ति गढमुक्तेश्वर तहसीलदार विवेक भदौरिया बहादुरगढ़ थाना प्रभारी आशीष कुमार एस एस आई के पी सिंह और राजस्व विभाग की टीम ने कुर्क की। दोनों दुकानों पर सील लगाने के बाद बोर्ड गाढ कर कार्यवाही की इति श्री की गयी। उक्त संपत्ति को आज के बाद क्रय विक्रय नहीं किया जा सकता।

Next Story
epmty
epmty
Top