पुलिस का एक्शन- याकूब कुरैशी का मकान पुलिस ने घेरा- होगी कुर्की
मेरठ। (BSP) की मायावती सरकार में मंत्री रहे मीट कारोबारी याकूब कुरैशी के ऊपर शिकंजा कस रही पुलिस ने अब उनके मकान को चारों तरफ से घेर लिया है और कुर्की की कार्यवाही को शुरू कर दिया है। बीते दिन याकूब कुरैशी की पत्नी के नाम दर्ज दो खेत पुलिस और प्रशासन की टीमों द्वारा कुर्क किए गए थे।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की (Mayawati) सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पहुंची पुलिस ने मीट कारोबारी के मकान को चारों तरफ से घेर लिया है। मीट कारोबार को लेकर पूर्व मंत्री के ऊपर शिकंजा कस रही पुलिस मीट कारोबारी के मकान को कुर्क करने के लिए पहुंची है। पुलिस और प्रशासन द्वारा पूर्व मंत्री की 31 करोड रुपए की संपत्ति को चिन्हित किया गया है। जिसे कुर्क किया जाना है।
इस संपत्ति में से पुलिस (Yakub Qureshi) के दो खेत बीते दिन कुर्क कर चुकी है जो (Yakub Qureshi) की पत्नी (Sanjeeda Qureshi) के नाम दर्ज है। पुलिस फोर्स ने हापुड़ क्षेत्र में पूर्व मंत्री की कोठी को फिलहाल चारों तरफ से घेर रखा है और अब कुर्की की कार्यवाही शुरू की जा रही है।