कुख्यात गैंगस्टर पर पुलिस का एक्शन- 6.61 करोड़ की चल अचल संपत्ति कुर्क
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन ले रही जनपद पुलिस ने गैंगस्टर अपराधी अजय उर्फ अजीत की 6.61 करोड़ रुपए की अंतरराज्यीय एवं अंतर्जनपदीय चल अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पेशेवर माफियाओं/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के नेतृत्व में थाना जानसठ पुलिस द्वारा उत्तराखण्ड राज्य सहित 03 जनपदों में फैली गैंगस्टर अपराधी अजय उर्फ अजीत की चल-अचल संपत्तियों की कुर्की की गयी है।
थाना जानसठ पुलिस तथा उत्तराखण्ड राज्य व मेरठ एवं गाजियाबाद के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ उत्तराखण्ड राज्य के ऋषिकेष में तथा उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद व मेरठ में गैंगस्टर अपराधी अजय उर्फ अजीत पुत्र किरन सिंह उर्फ किरणपाल निवासी ग्राम जीतपुर थाना मुरादनगर, गाजियाबाद हाल निवासी 9/10 वण्डर सिटी ग्राम खडोली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ की करीब 6.8 करोड रूपये (बाजार मूल्य) की सम्पत्ति को कुर्क किया गया है।
कुख्यात अपराधी अजय उर्फ अजीत की सम्पत्ति को थाना जानसठ पर पंजीकृत मु0अ0स0- 24/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत आदेश न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर के वाद संख्या-4383/2024 धारा 14(1) गैंगस्टर अधिनियम में 1. दुकान सं0 6 व 7 जो प्लाट नं0 491 क्षेत्रफल 281.65 वर्ग मीटर सैक्टर प्रथम पाकेट सी आवासीय योजना वेदव्यासपुरी टीपीनगर मेरठ मे अभियुक्त के पुत्र रविकान्त के नाम है जिसकी कीमत करीब 10000000 रुपये है।
2. दुकान व गोदाम खसरा संख्या 772 क्षेत्रफल 269.23 वर्ग मीटर जे0डी0 एन्क्लेव राजस्व ग्राम खडौली थाना टीपीनगर जिला मेरठ अभियुक्त की पत्नी कविता के नाम है जिसकी कीमत करीब 17500000/ रुपये है।
3. मकान खसरा नं0 653 क्षेत्रफल 195.75 प्लाट नं0 सी 9/10 वण्डर सिटी कालोनी राजस्व ग्राम थाना कंकरखेडा जिला मेरठ जो अभियुक्त की पत्नी कविता के नाम है जिसकी कीमत करीब 16000000/ रूपये है।
4. प्लाट खसरा सं0 772 क्षेत्रफल 117.05 वर्ग मीटर प्लाट नं0 12 जे०डी० एनक्लेव राजस्व ग्राम खडौली थाना टीपीनगर जिला मेरठ जो अभियुक्त ने कार्यवाही से बचने के लिए उपहार मे पुत्र सूर्यकान्त के नाम किया गया है जिसकी कीमत करीब 5000000/ रूपये है।
5. दुकान/गोदाम खसरा सं0 505/579A/579B में क्षेत्रफल 125.41 वर्ग मीटर आवासीय प्लाट राजस्व ग्राम खडौली थाना कंकरखेडा जिला मेरठ जो अभियुक्त ने कार्यवाही से बचने के लिए उपहार मे पुत्र सूर्यकान्त के नाम किया गया है जिसकी कीमत करीब 8000000/ रूपये है।
6. आवासीय फ्लेट थर्ड फलोर खसरा सं0 532 मि०, क्षेत्रफल 30 वर्ग मीटर हरिपुर कला ऋषिकेश तहसील ऋषिकेश जनपद देहरादून उत्तराखण्ड जो अभियुक्त की पत्नी कविता के नाम है जिसकी कीमत करीब 3000000/ रुपये है।
7. आवासीय फ्लैट अपार्टमेण्ट 807 ब्लाक O टाईप G वीवीआईपी एन्क्लेव राजनगर एक्सटेन्शन नूर नगर थाना नन्दग्राम गाजियाबाद जो स्वयं अभियुक्त अजय उर्फ अजीत के नाम था दौराने कार्यवाही सम्पत्ति बचाने के लिए अन्य को बेचा गया है जिसके सम्बन्ध में अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, कीमत करीब 5000000/ रुपये है।
-चल सम्पत्ति-
1. पल्सर मोटरसाइकिल यू०पी० 14 एडब्लू 4694 (अभियुक्त के नाम, कीमत करीब 32000 रुपये) (जब्त/कुर्क)
2. बुलेट मोटरसाईकिल यू०पी० 14 डीआर 6807 (अभियुक्त के नाम, कीमत करीब 65000 रुपये)
3. बुलेट क्लासिक मोटरसाइकिल यू०पी० 15 बीएम 1219 (अभियुक्त के नाम, कीमत करीब 52000 रुपये)
4. मारुति ब्रेजा कार यू०पी० 14 सीवाई 3724 (अभियुक्त की पत्नी कविता के नाम, कीमत करीब 460000 रुपये)
5. स्कूटी यू०पी० 15 बीवी 4438 (अभियुक्त की पत्नी कविता के नाम, कीमत करीब 22000 रुपये)
6. टीवीएस मोटरसाईकिल यू०पी० 14 सीएच 1797(अभियुक्त के पुत्र सूर्यकान्त के नाम कीमत करीब 7000 रुपये)
महत्वपूर्ण यह है कि चल सम्पत्ति क्र०स० 02 से 06 तक वाहनों को अभियुक्त व उसके परिजनो द्वारा अज्ञात स्थानों पर छिपा रखा है जिनके सम्बन्ध मे विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। गैंगस्टर अपराधी अजय उर्फ अजीत द्वारा हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधडी-कूटरचना, अवैध शस्त्रों की तस्करी आदि जघन्य अपराध कर अवैध रूप से धन अर्जित कर चल/अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी थी तथा स्वयं के व अपनी पत्नी और पुत्र के नाम करायी गयी। अजय उर्फ अजीत के विरुद्ध दिल्ली व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में संगीन धाराओं में 09 अभियोग पंजीकृत है। थाना जानसठ पुलिस ने अजय उर्फ अजीत द्वारा अपराध के माध्यम से अर्जित की गयी लगभग 6.8 करोड की चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क किया गया है।