पुलिस का एक्शन- नशीली दवाइयों के जखीरे के साथ पांच तस्कर अरेस्ट

पुलिस का एक्शन- नशीली दवाइयों के जखीरे के साथ पांच तस्कर अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की ओर से नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शहर कोतवाली पुलिस ने एसपी सिटी की अगवाई में अंतरराज्यीय अवैध मादक पदार्थों के तस्कर गिरोह का खुलासा करते हुए पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लगभग 24 लाख रूपए नकद, दो गाड़ियां तथा भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल एवं इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।

शुक्रवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेसवार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की ओर से बुलाई गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया है कि एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक भोसले विनायक की अगवाई में गठित की गई टीम में शामिल कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान, उप निरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक नंदकिशोर, हेड कांस्टेबल शिव ओम भाटी, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल अशोक खारी, कांस्टेबल सचिन तेवतिया, कांस्टेबल मोहम्मद इशफाक तथा कांस्टेबल जितेंद्र ने शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़े पीर के पास से पांच तस्करों को गिरफ्तार करते हुए अंतर राज्यीय नशा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ी पीर के पास दबिश देते हुए शाहज़ेब पुत्र रिजवान निवासी अंबा बिहार थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर, मोहम्मद फैज पुत्र सरवर आलम निवासी भोकरहेड़ी थाना भोपा मुजफ्फरनगर, निखिल पुत्र शिवकुमार निवासी गांधी कॉलोनी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर, अनुज कुमार पुत्र सुंदर पाल निवासी रामलीला टीला थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर तथा धीरज गर्ग पुत्र नरेश चंद्र निवासी मोहल्ला शांति नगर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पकड़े गए नशा तस्करों के कब्जे से 23,69,800 रुपये नगद, 1920 नशीले कैप्सूल SPASMO PRO MAX PLUS, 400 नशीले इंजेक्शन PENTAZOCINE LACTATE INJECTION IP HACKET, 500 नशीले इंजेक्शन BUPRENORPNINE INJECTION IP LEEGESIC, 05 मोबाईल(विभिन्न कम्पनी के), 01 गाड़ी बलैनो नं0 यूपी 14 डीबी 2845 (घटना में प्रयुक्त), 01 गाड़ी स्विफ्ट डिजायर नं0 यूपी 12 एएम 2025 (घटना में प्रयुक्त) बरामद किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया है कि नशा तस्करों से पुलिस द्वारा की गई प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त शाहजेब द्वारा बताया गया कि मेरा भाई सिराज (जो कि वर्तमान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में जिला कारागार ऊना, हिमाचल प्रदेश में निरुद्ध है) की आर्य समाज रोड पर जमजम मेडिकल एजेंसी है तथा अभियुक्त निखिल की महालक्ष्मी मेडिकल एजेंसी व धीरज गर्ग उपरोक्त की रिया मेडिकल एजेंसी जिला परिसद मार्केट में स्थित है।

शहवेज ने बताया है कि अभियुक्तगण अनुज कुमार व धीरज गर्ग उपरोक्त भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाईयां/इंजेक्शन को अभियुक्तगण अक्षय पुत्र देशराज व अंकित शर्मा निवासीगण मौ0 रामपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर से खरीदते थे तथा अपनी मेडिकल एजेंसी से अभियुक्तगण शावेज, मौ0 फैज व निखिल उपरोक्त को सप्लाई करते थे जो कि अवैध नशीली दवाईयां/इंजेक्शन को आसपास एवं दूरदराज के क्षेत्र में बेचते थे।

शहवेज ने बताया है कि आज शुक्रवार को अभियुक्तगण शाजेव, फैज व निखिल भारी मात्रा में माल उठाने के लिए अभियुक्तगण अनुज व धीरज गर्ग उपरोक्त ने बुलाए थे। परन्तु अभियुक्तगण अक्षय व अंकित शर्मा उपरोक्त से सम्पर्क न हो पाने के कारण पूरा माल नहीं ला पाए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के अन्तर्राज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्कर अपराधी हैं जो नशीली दवाईयों व इंजेक्शन के पैकेट बनाकर अपने निजी वाहनों से स्थानीय क्षेत्र में तथा बसों आदि के माध्यम से दूरदराज के शहर/कस्बों/गाँवों में सप्लाई करते थे तथा अर्जित धन को आपस में बाँट लेते थे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के लिए 10 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया गया है। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुए वांछित अभियुक्तगण अक्षय व अंकित शर्मा उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

epmty
epmty
Top