पुलिस का एक्शन जारी- मोबाइल टावर बैटरी तथा भैंस चोर किये गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक्शन में आई बुढाना पुलिस ने मोबाइल टावर से बैटरी एवं भैंस चोरी की दो घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए डकैती डालने की योजना बना रहे पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से अवैध हथियार, लूट में इस्तेमाल पिकअप गाड़ी, एक i10 कार, चोरी किए गए दो बैटरे तथा हजारों रुपए नकद बरामद किए गए हैं।
शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोरों एवं लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्रा के कुशल नेतृत्व में आज उ0नि0 संदीप चौधरी, उ0नि0 सुधीर कुमार, उ0नि0 सुरेन्द्र राव, उ0नि0 संदीप कुमार, है0का0 निर्वेश कुमार, है0का0 सुनिल कुमार, है0का0 सोनू सिरोही, है0का0 देवेन्द्र कुमार, का0 मोहित चौधरी, का0 अंकित कुमार की टीम ने मोबाईल टावर से बैट्री चोरी तथा एक अन्य भैंस चोरी का घटना का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर मंदवाड़ा रोड पर बडे कूडाघर के पीछे से 05 शातिर अभियुक्तों सुऐब पुत्र इस्लाम निवासी मदीना मस्जिद के पास 30 फुटा रोड थाना लोनी जिला गाजियाबाद, फरमान पुत्र नसीम निवासी ग्राम हुसैनपुर कलां थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर, रहमान पुत्र महताब निवासी ग्राम हुसैनपुर कलां थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर, वाजिद पुत्र महबूब निवासी ग्राम हुसैनपुर कलां थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर तथा मोमीन उर्फ गुप्ता पुत्र यासीन निवासी मान सिंह नगर थाना गोकुलपुरी मुस्तफाबाद, दिल्ली को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया।
मोबाइल टावर से हुई बैटरी चोरी की घटना की बाबत 30 मई को वादी विकास राणा निवासी घरौंडा करनाल हरियाणा द्वारा ग्राम टांडा माजरा में स्थित इण्डस टावर से अज्ञात चोरो द्वारा दो बैटरे चोरी करने के सम्बन्ध में थाना बुढाना पर लिखित तहरीर दी गयी थी।
प्राप्त तहरीर के आधार थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 209/2024 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया तथा 31मई को वादी सुभाषचन्द पुत्र भुल्लन कश्यप निवासी ग्राम बडौदा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा अपने घेर से एक भैंस व एक कटिया को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करके पिकअप गाडी में ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 211/2024 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया था।
उपरोक्त दोनों घटनाओं का शीघ्र व सफल अनावरण करने हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर थाना बुढ़ाना पर पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमारा एक संगठित गिरोह है तथा हमारे द्वारा मिलकर चोरी/लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है एवं लूट/चोरी की घटना में मिले धन को आपस में बांटकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है।
हमारे द्वारा टांडा माजरा ग्राम में मोबाईल टावर से बैटरे चोरी करने की घटना कारित की गयी थी तथा उसके बाद हमने ग्राम बडौदा में एक व्यक्ति के घर से भैंस तथा कटिया चोरी करने की घटना की गयी, जिन्हे हम वहां से इसी पिकअप में लादकर ले गये थे। हमने ग्राम बड़ौदा से चोरी भैंस तथा कटिया को रसूलपुर दभेड़ी के पशु पैठ बाजार में किसी व्यापारी को 25,000/- रूपये में बेच दिया था।
हमारे पास से बरामद 5100/- रुपये उन्ही भैंस तथा कटिया को बेचकर अर्जित किये गये रुपयों में से हैं शेष रुपये हमने खाने-पीने में खर्च कर दिये हैं। आज हम मोबाईल टावर से चोरी किये गये बैटरों के बेचने और लूट/डकैती की घटना को कारित करने के उद्देश्य से इक्ठ्ठे हुए थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड़ लिया गया।