पुलिस की जाबांज कार्रवाईः अपहृत बरामद- 10 लाख की मांगी थी रंगदारी
फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में पुलिस ने जहां अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया, वहीं दो बदमाशों को भी अरेस्ट कर लिया। एक आरोपी इस दौरान भागने में सफल हो गया।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से आगरा निवासी कैलाश पुत्र फौरन सिंह अपने परिवार के साथ वर्तमान में फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र में रह रहे हैं। 24 फरवरी की दोपहर को कैलाश का नेशनल हाईवे से कार सवार तीन बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। इस मामले में कैलाश की पत्नी रेखा ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई थी। इस मामले का पुलिस ने पटाक्षेप करते हुए अपहृत व्यक्ति को बरामद कर लिया।
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि विगत दिवस की दोपहर बदमाशों ने कैलाश की पत्नी रेखा को फोन कर दस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। इसकी जानकारी रेखा द्वारा पुलिस को दी गई थी। एसएसपी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की अरेस्टिंग के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था। दो टीमों को हाथरस भेजा गया था। एक टीम को आगरा व अन्य दो टीमों को अलग-अलग स्थान पर भेजा गया था। हाथरस गई टीमों को बदमाशों के बारे में सटीक सूचना मिली, तो उन्होंने आगरा टीम को मामले की जानकारी दी। आगरा में मौजूद टीम ने खंदौली क्षेत्र में खंडहर पड़े मकान में दबिश देकर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। वहीं बदमाशों ने अगवा किये गये किसान कैलाश को भी सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस ने बदमाशों के पास से अपहरण में प्रयोग की गई कार व बाईक तथा मोबाइल भी बरामद किया है। आरोपियों ने अपने नाम मुकेश बघेल और ब्रजकिशोर बघेल बताये हैं। उन्होंने अपने फरार साथी का नाम जीतू बताया है। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। एसएसपी के निर्देशन में खाकी ने जिस प्रकार से अपहृत को सकुशल बरामद किया है, क्षेत्र में खाकी की वाहवाही हो रही है।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग