पुलिस का एक्शन- 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

शामली। जनपद पुलिस द्वारा वांछित व वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में जनपद के थानों द्वारा वांछित व वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अलग-अलग मामलों में 9 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा वांछित व वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अलग-अलग मामलों में 9 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम अदनान पुत्र इमरान, सादान पुत्र मुर्सलीन, मुस्तकीम पुत्र हारून, मननान पुत्र मुस्तकीम निवासी सोहजनी उमरपुर थाना थानाभवन जनपद शामली, सोनेश पुत्र इन्द्रान निवासी रसीदगढ थाना थानाभवन जनपद शामली, सर्वेश कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी गणेश बिहार जनपद हरिद्वार, कामिल पुत्र कासिम निवासी मौहल्ला छडियान थाना कैराना जनपद शामली, सूरज पुत्र कृष्णपाल निवासी पानीपत हरियाणा, राजवीरी पत्नि कृष्णपाल निवासी पानीपत हरियाणा है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।