पुलिस का एक्शन- 18 वारंटी व वांछित अभियुक्त गिरफ्तार- भेजे कारागार

शामली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक की अगुवाई में शामली पुलिस द्वारा वांछित व वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 12 घण्टे के अभियान के क्रम में जनपद के समस्त थानों द्वारा वांछित व वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अलग-अलग मामलों में 18 वारण्टी व वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किये गये।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित व वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी थानाभवन व कैराना के निकट पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अलग-अलग मामलों में 18 वारण्टी व वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
आरोपियों का नाम सतपाल पुत्र खजान निवासी भाजू थाना बाबरी जनपद शामली, नीरज पुत्र राजबीर निवासी मंटी हसनपुर थाना थानाभवन जनपद शामली, राजकुमार पुत्र राजबीर निवासी मंटी हसनपुर थाना थानाभवन जनपद शामली, दिनेश पुत्र ईश्वर निवासी ग्राम यारपुर थाना थानाभवन जनपद शामली, मेहरबान पुत्र मसूद निवासी ग्राम केरटु थाना झिंझाना जनपद शामली, शमशाद पुत्र अलीमूदीन निवासी ग्राम सूकरी थाना झिंझाना जनपद शामली, बिजेन्द्र पुत्र कवीराम निवासी ग्राम चौसाना थाना झिंझाना जनपद शामली, सुदेश पुत्र कवीराम निवासी ग्राम चौसाना थाना झिंझाना जनपद शामली, आसिम पुत्र मजार हसन निवासी ग्राम पंजीठ थाना कैराना जनपद शामली, उस्मान पुत्र साबिर निवासी ग्राम रामडा थाना कैराना जनपद शामली, वासिद पुत्र हाजी नसीम निवासी मौहल्ला अफगानान थाना कैराना जनपद शामली, नवाब सिंह पुत्र कंवर सिंह निवास प्रेमनगर थाना कांधला जनपद शामली, दानिश पुत्र मुर्सलीन निवासी चकवाली थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर, आजम पुत्र हाकम अली निवासी मौ0 आलकला थाना कैराना जनपद शामली, दानिश पुत्र जुलफान निवासी ग्राम जहानपुरा थाना कैराना जनपद शामली, तसलीम पुत्र तोसीफ निवासी ग्राम जहानपुरा थाना कैराना जनपद शामली, आरिस पुत्र जुल्फान निवासी ग्राम जहानपुरा थाना कैराना जनपद शामली, जुबैर पुत्र यासीन निवासी ग्राम खुरगान थाना कैराना जनपद शामली है।