झूठे केस में फंसाने के नाम पर 50 हजार हडपने का पुलिस पर आरोप, 3 निलंबित

मेरठ। आजकल यूपी की मेरठ पुलिस काफी चर्चाओं का विषय बनी हुई है जहां कुछ वक्त पहले ही एक टीचर ने पुलिस पर उसकी बाइक में तमंचा रखने का आरोप लगाया गया था, जिसकी अभी तक जांच जारी है। वहीं अब इसी कड़ी में एक और मामला मेरठ जनपद से ही सामने आया है, जहां अब मेरठ पुलिस पर एक प्लम्बर द्वारा आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने फर्जी मुकदमे में जेल भेजने के नाम पर उससे 50000 रुपये ऐंठ लिए। पुलिस अफसरो ने इस मामले में तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।।
दरअसल उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की पुलिस आजकल कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में बनी हुई है यहां से दो मामले ऐसे सुनने में आए हैं जिनको लेकर पुलिस पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दे कि कुछ ही दिनों पहले मेरठ जनपद के खरखौदा थाना क्षेत्र से एक शिक्षक ने पुलिस पर उसकी बाइक में तमंचा रखकर फसाने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था, जिसकी जांच अभी तक भी पूरी भी नहीं हो सकी है और उससे पहले ही एक और मामला अब मेरठ के ही थाना कठोर क्षेत्र के राधना से सामने आ रहा है। जिसमें अब राधना में रहने वाले एक प्लंबर ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसको झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे 50000 रूपये ऐंठ लिए है।
आपको बता दें कि प्लंबर फिरोज ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें फिरोज ने मेरठ पुलिस पर उसको झूठे केस में फंसा कर 50000 रूपये हड़पने का आरोप लगाया है। मामले की फिरोज ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कुछ सीसीटीवी भी दिए है, जिसमें पुलिस स्कूटी ले जाते हुए दिख रही है। वही अभी तक पुलिस द्वारा स्कूटी में तमंचा रखते हुए कोई फुटेज सामने आया है। शिकायतकर्ता प्लंबर ने बताया है कि शिकायत करने के बाद उसके पैसे वापस कर दिये गए है। बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद तीन पुलिसकर्मियों चौबे सिंह, ओमबीर सिंह और अनिल कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
