POLICE- 3 बुलेट प्रूफ जैकेट समेत 3 अपराधी ARREST

POLICE- 3 बुलेट प्रूफ जैकेट समेत 3 अपराधी ARREST

जानसठ। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना जानसठ के प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी ने तीन बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने तीनो अपराधियों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने पूर्व में इस गैंग के तीन सदस्यों को मुठभेड़ में जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया था।

एसपी देहात नेपाल सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि थाना जानसठ पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जानसठ मीरापुर फौजी ढाबे के पास बंद पडे ढाबे क टीन सैट के नीचे से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर मय 02 कारतूस अभियुक्त मानसिंह उपरोक्त कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर मय 2 कारतूस व अभियुक्त श्याम किशन मेहरा उपरोक्त के कब्जे से तीन बुलेट प्रूफ जैकेट जिनमे एक असली व दो नकली बरामद की है।


अभियुक्तगण सुनील चन्द्रा व मानसिंह ने पुलिस का पूछताछ में बताया कि 13 अक्टूबर 2020 को पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़े गये अपराधी रणजीत व मनीष ठाकुर तथा अमित ठाकुर हमारे गिरोह के ही सदस्य है हम लोग अवैध असलाहो पिस्टल व तमन्चो के सप्लाई का कारोबार करते है। उन तीनों से पाँच अवैध पिस्टल कारतूस व चोरी की मोटर साईकिल बरामद हुयी थी। आज हम लोग बुलेट प्रूफ जैकेट सप्लाई करने वाले श्याम किशन मेहरा से बुलैट प्रूफ जैकेट लेने आये थे कि पुलिस ने पकड़ लिया श्याम किशन मेहरा ने पूछताछ में बताया कि वह अवैध रुप से बुलैट प्रूफ जैकेट बेचने का काम काफी समय से कर रहा है वह बुलैट प्रूफ जैकेट को 50-55 हजार में चेन्नई से सुरेश नाम के व्यक्ति से खरीदता है जो वाई.एस.आर एन्टरप्राइसेंस नाम की कम्पनी चलाता है तथा 1 लाख 25 हजार से 1 लाख 35 हजार में आगे बेच देता है तथा और अधिक मुनाफा कमाने के लिये अब असली बुलट प्रूफ जैकेट दिखाकर, नकली बुलट प्रूफ जैकेट बेचने आया था।


अपराधियों ने पूछताछ में अपना नाम व पता सुनील चन्द्रा पुत्र चन्द्रपाल निवासी मौहल्ला पछायला कस्बा व थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर, मूल निवासी ग्राम हुसैनपुर बोपारा थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर, मानसिह पुत्र घसीटू निवासी कासमपुर खोला थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर, श्याम किशन मैहरा पुत्र किशन मेहरा निवासी मकान नम्बर 27 विकास विहार मोहनपुरी थाना सिविल लाइन जनपद मेरठ बताया है।

अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना जानसठ के प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक वीरबल सिंह, उपनिरीक्षक सुनील कसाना, उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक अवधेश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक अफसर अली धाना जानसठ मुनगर 7. कांस्टेबल संदीप भाटी, कांस्टेबल मनीष कुमार, कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top