जहरीली शराब ने मचाया मौत का तांडव-चली गई 16 लोगों की जान

जहरीली शराब ने मचाया मौत का तांडव-चली गई 16 लोगों की जान

नई दिल्ली। जहरीली शराब का निर्माण और उसकी बिक्री पर लाख कोशिशों के बावजूद भी प्रतिबंध नहीं लगा लग पा रहा है। शराब पर पूर्ण पाबंदी होने के बावजूद बिहार के पश्चिम चंपारण में हुए जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। पुलिस ने इस सिलसिले में 5 लोगों को हिरासत में लिया है। राज्य की डिप्टी सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा है कि इस मामले की जांच चल रही है और संबंधित अधिकारी इस पर काम कर रहे हैं। स्थानीय लोग इस बारे में जानकारी देने को तैयार नहीं है। हम स्थिति पर करीब से नजरें जमाए हुए हैं।

बिहार के पश्चिम चंपारण के लोरिया और रामनगर प्रखंड में शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई थी। इनकी पहचान कर ली गई है। बृहस्पतिवार को भी 8 लोगों की मौत हुई थी, जिनकी शिनाख्त हो चुकी है। शनिवार को भी जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी रहा। मौत के आगोश में समाये सभी लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से होने की आशंका जताई जा रही है। लोरिया के प्रभारी थाना अध्यक्ष के पी यादव ने बताया है की देउरवा के ठग शाह व सुरेश शाह समेत कई अन्य को इस मामले में आरोपी बनाया गया है। मामले में ठग शाह के 22 वर्षीय पुत्र सुमित को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में 5 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। मरने वालों में देउरवा के 45 वर्षीय बिकाउ अंसारी, रामवृक्ष पासी, लतीफ शाह, भगवान पांडा, बसवरिया के अमीरूल शाह, गवनाहा के इजहारूल अंसारी, झुन्ना अंसारी, बगही के रातुल मियां, डुमरा देवराज के जुल्फान मियां, पांडापट्टी के अरुण पांडा उर्फ भगवान, जोगिया के सुरेश तुरहा, नईम मियां, वशिष्ठ ड्राइवर, हीरा डोम शामिल हैं। सबेया के गुड्डू अंसारी, ताज मोहम्मद व जवाहिर मियां की मौत बीते 10 व 11 जुलाई को हुई थी। इसमें दो लोगों के परिजनों ने बीमार होने दावा किया है। उन्होंने डीएम कुंदन कुमार समेत अधिकारियों को डॉक्टर की पर्ची भी दिखाई है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया है कि पिछले दो-तीन दिनों में पश्चिम चंपारण के एक गांव में रहस्यमय तरीके से करीब 8 लोगों की मौत हो गई है। उनके परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने शराब के सेवन का उल्लेख नहीं किया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

Next Story
epmty
epmty
Top