पुलिस कस्टडी से पाक्सो एक्ट का मुलजिम फरार- SHO किये लाइन हाजिर

पुलिस कस्टडी से पाक्सो एक्ट का मुलजिम फरार- SHO किये लाइन हाजिर

नागौर। दौड़ धूप करते हुए अरेस्ट किए गए पाक्सो एक्ट के मुलजिम को साथ लेकर रेप की वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद करने पहुंची पुलिस की कस्टडी से मुलजिम के फरार होने के मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने लापरवाह थानेदार को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है।

बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस का स्टडी से फरार हुए पाक्सो एक्ट के मुलाजिम के मामले का संज्ञान लेते हुए लाडनूं थाने के थानेदार महिराम को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया गया।

घटनाक्रम के मुताबिक लाडनूं थाना क्षेत्र में हुए बलात्कार के मामले में पुलिस द्वारा मुलजिम को दौड़ धूप करते हुए गिरफ्तार किया गया था। पुलिस रेप की वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को बरामद करने के लिए आरोपी को साथ लेकर मौके पर पहुंची थी।

थानेदार महिराम की मौजूदगी में की गई बाइक की बरामदगी के बाद जब पुलिस मुलजिम और बाइक को लेकर वापस थाने लौट रही थी तो जयपुर रामगंज इलाके में सड़क पर लगे जाम के दौरान पुलिस की गाड़ी में बैठा आरोपी कूदकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा ने अब इस मामले में एक मुलाजिम को भी संभालकर नहीं रखने वाले लाडनू के थानेदार महिराम बिश्नोई को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुनाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top