PNB में हुई चोरी का खुलासा- शमीम, उवैश व शहजाद ने की थी...

PNB में हुई चोरी का खुलासा- शमीम, उवैश व शहजाद ने की थी...

मुजफ्फरनगर। पंजाब नेशनल बैंक की सिविल लाइन स्थित शाखा में चोरी की घटना शमीम, उवैस और शहजाद ने आपस में मिलकर अंजाम दी थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की इस वारदात का खुलासा कर दिया है।

बुधवार को जनपद की थाना सिविल लाइन पुलिस ने थाना क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में घुसकर बीते दिनों अंजाम दी गई कंप्यूटर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मेरठ रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हुई कंप्यूटर चोरी की घटना के सिलसिले में सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह ढिल्लों, सब इंस्पेक्टर रविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल सोविंदर, कांस्टेबल दीपक तथा कांस्टेबल विवेक की टीम ने एचपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह के नेतृत्व में संधावली अंडरपास से चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़े गए शमीम पुत्र शेर अली निवासी ग्राम खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली मुजफ्फरनगर हाल निवासी किराएदार रामनिवास पाल सुभाष नगर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर, उवैश पुत्र वाजिद निवासी गली नंबर 8 सरवट थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर तथा शहजाद पुत्र सलीम निवासी ग्राम पलडी थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर हाल निवासी किराएदार इसरार सुभाष नगर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर के कब्जे से एक बाइक, एक चाकू तथा एक कंप्यूटर मॉनिटर के अलावा 9990 रुपए की नकदी बरामद की है।

एसपी सिटी ने बताया है कि पकड़े गए बदमाशों ने पिछले दिनों मेरठ रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में घुसकर कंप्यूटर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा जनपद मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव हर्रा में जन सुविधा केंद्र का गला तोड़कर बदमाशों द्वारा ₹50000 की चोरी की घटना अंजाम दी गई थी। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद तीनों बदमाशों को अदालत में पेश किया, जहां से तीनों जेल भेज दिए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top