सिपाही की बेटी पर पिटबुल का अटैक- हमला कर जगह जगह किए जख्म
मेरठ। सुरक्षा से ज्यादा सिंबल स्टेटस के लिए पाले जा रहे पिटबुल ने साइकिल चला रही सिपाही की बेटी पर अटैक कर दिया। कॉलोनी में साइकिल चला रही सिपाही की बेटी को झपट्टा मारकर गिराने वाले पिटबुल ने उसे जगह-जगह से काट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। आसपास के लोग लाठी-डंडों से पिटबुल को भगाने के बाद घायल लड़की को लेकर अस्पताल पहुंचे। बच्ची के परिजनों की ओर से थाने में तहरीर देकर कुत्ता मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के वैष्णो धाम कॉलोनी में रहने वाले सुधीर मलिक की 8 वर्षीय बेटी वर्णिका मलिक रोजाना की तरह सोमवार की देर रात कॉलोनी में साइकिल चला रही थी इस दौरान सिपाही के पड़ोस में रहने वाला राजकुमार भी कॉलोनी में अपने पिटबुल को घुमा रहा था। अचानक से पिटबुल ने साइकिल चला रही सिपाही की बेटी पर अटैक कर दिया। पिटबुल के हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। साइकिल से जमीन पर गिरी वर्णिका को पिटबुल ने छाती, पैर, जांघ और शरीर के अन्य आठ स्थानों पर अपने दांतों से काट कर घायल कर दिया। बच्ची के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर दौड़े लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। लेकिन पिटबुल बच्ची को छोड़ने को तैयार नहीं था।
स्थानीय लोगों ने लाठी-डंडों से पिटबुल को मारकर बच्ची को उसके चंगुल से छुड़ाया और हाईवे 58 स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। पिटबुल के हमले से बुरी तरह कर्राह रही बच्ची का चिकित्सकों ने अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी नीरज मलिक ने बताया है कि इस मामले में पीड़ित परिजनों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। नगर आयुक्त अमित शर्मा ने कहा है कि महानगर में बगैर लाइसेंस के कुत्ता पाल रहे लोगों की जांच कर उनके खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि राजकुमार के पास पिटबुल को पालने का लाइसेंस भी नहीं है।