हाईवे पर होटल के बाहर चोरी हुआ पिस्टल केवल 10 घंटे में बरामद
मुजफ्फरनगर। हाईवे स्थित एक होटल के बाहर से दिव्यांग शूटर का चुराया गया लाइसेंसी पिस्टल एवं उसके साथ तकरीबन 1 सैकड़ा गोली पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए केवल 10 घंटे के भीतर बरामद कर ली गई है। पुलिस ने चोरी करने वाले दोनों बदमाशों को दबोचकर इस मामले का अनावरण कर दिया है।
शनिवार को मंसूरपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बताया है कि उत्तराखंड के देहरादून के प्रीतनगर निवासी दिव्यांग शूटर राजेंद्र राजधानी दिल्ली के लिए बस में सवार होकर निकला था। हाईवे से होती हुई राजधानी दिल्ली जा रही बस जब मंसूरपुर थाना क्षेत्र के एनएच 58 हाईवे पर पहुंची तो चालक ने एक होटल के बाहर यात्रियों के खाने के लिए अपनी बस रोक दी। राजेंद्र भी चालक परिचालक व अन्य यात्रियों की तरह होटल के भीतर खाना खाने के लिए चला गया। इस दौरान अपने साथ वह सामान का बैग भी बस ेसे निकालकर ले गया। खाना खाने के बाद जब वह होटल से बाहर निकलकर बस में बैठने के लिए वापस लौट रहा था तो अचानक हुई लघु शंका से निवृत्त होने के लिए वह बैग को रखकर चला गया। जब वह वापस लौटा तो उसे अपना बैग वहां पर नहीं मिला, जहां उसने रखा था।
इस मामले की शिकायत पीड़ित द्वारा मंसूरपुर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और हाईवे पर डीएवी स्कूल के पास से मनोज उर्फ भूरु पुत्र रामभूल निवासी मुल्हैडा थाना सरधना मेरठ तथा विक्की पुत्र रामप्रसाद निवासी बाल शिशु ग्रह बेनाजावर भट्टा मेती झील थाना स्वरूप नगर कानपुर को दबोच लिया।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दिव्यांग की लाइसेंसी पिस्टल, 100 कारतूस तथा उसकी आईडी भी बरामद की है। पुलिस द्वारा चालान कर दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।