पुलिस के हत्थे चढ़ी कबूतर बाज महिला- विदेश भेजने के नाम पर कर रही थी..

पुलिस के हत्थे चढ़ी कबूतर बाज महिला- विदेश भेजने के नाम पर कर रही थी..

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना मंसूरपुर पुलिस ने कबूतर बाज महिला को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट की गई महिला विदेश भेजने के नाम पर कई लोगों के साथ ठगी कर चुकी थी।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा वांछित व वारंटी अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल नेतृत्व में थाना मंसूरपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार व प्रभारी क्राइम मिथुन दीक्षित व उनकी टीम ने एक और गुडवर्क को अंजाम देते हुए विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया हैं।

मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक इसी महीने की एक मई को हिमांशु पवांर पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम खानुपुर मिल मंसूरपुर जनपद मु०नगर की ओर से विदेश भेजने के नाम पर की गई ठगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 99/2024 धारा 420/406/506 भादवि बनाम अभियुक्त गण 1. खुशी चौधरी पुत्री बबलू, 2. सुशीला पत्नी बबलू, 3. प्रिया पुत्री बबलू नि०गण मौहल्ला सुभाष नगर शिवनगर गली न0 2 वार्ड न0 35 थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर, घटनास्थल ग्राम खानुपुर थाना मंसूरपुर मु०नगर पंजीकृत किया गया था।

प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर द्वारा एक टीम गठित की गयी, जिसमे आज विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाली अभियुक्ता खुशी चौधरी पुत्री बबलू नि० मौहल्ला सुभाष नगर शिवनगर गली न0 2 वार्ड न0 35 थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया। अभियुक्ता द्वारा अपने बयानो मे जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि मैंने हिमाँशु से विदेश (बैंकाक व मलेशिया आदि) भेजने व नौकरी लगवाने के नाम पर उन्होंने 9 लाख 84 हजार रूपये की ठगी की थी। विस्तृत पूछताछ के बाद अभियुक्ता को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर द्वारा जनता से अपील की गयी कि नौकरी अथवा अन्य किसी भी प्रकार के झांसे में आकर किसी भी व्यक्ति को कोई धनराशि न दे ताकि इस तरह के अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार थाना मंसूरपुर व निरीक्षक अपराध मिथुन दीक्षित व SIUT कु० ममता अत्री व का0 81 विकास कुमार शामिल रहें हैं।

epmty
epmty
Top