मीट से लदी पिकप पकडी- पूर्व सांसद की फैक्ट्री से ले जाया जा रहा..

मेरठ। मीट लाउकर ले जा रही पिकअप को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया है। इस दौरान पुलिस ने दो तस्कर गिरफ्तार किए हैं। पूछताछ में तस्कर ने पिकअप में लदे मीट को हापुड रोड स्थित शाहिद अखलाक की फैक्ट्री से लाना बताया है। मीट की गाड़ी पकड़ी जाने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने मीट के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवा दिए हैं।
बृहस्पतिवार को जनपद मेरठ की परतापुर थाना पुलिस को मुखबिर के माध्यम से पिकअप में मांस लादकर ले जाये जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तुरंत टीम गठित करते हुए पिकअप की तलाश शुरू कर दी। दौड़ धूप करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर मांस लदी पिकअप को रुकवा लिया। जिसमें तकरीबन 1500 किलो मीट भरा हुआ था जो दिल्ली के गाजीपुर में आपूर्ति के लिए ले जाया जा रहा था।

मीट की गाड़ी पकड़े जाने की जानकारी मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। महानगर युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अभिषेक ने कहा है कि मांस की गाड़ी के साथ पकड़े गए तस्कर पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की फैक्ट्री से मीट लाने की बात कह रहे हैं। अगर पिकअप में मौजूद मीट की पुष्टि गौमांस के तौर पर होती है तो भाजपा द्वारा पूर्व सांसद के खिलाफ अब मोर्चा खोला जाएगा।