फोटो किसी का- शादी किसी ओर से- हो गया बखेड़ा

फोटो किसी का- शादी किसी ओर से- हो गया बखेड़ा

आगरा। बैंड बाजे के धूम-धड़ाके के बीच बारातियों के साथ मंडप में पहुंचे दूल्हे के साथ फेरे लेने से दुल्हन ने इंकार कर दिया। जिससे शादी समारोह में बखेड़ा खड़ा हो गया। काफी देर की मान-मनौव्वल के बाद भी जब दुल्हन अपनी जिद से टस से मस होने को तैयार नहीं हुई तो पीड़ित दूल्हे व बारातियों ने थाने पहुंचकर कार्रवाई किए जाने की मांग की।

दरअसल ताजनगरी आगरा के एक गांव में रविवार की रात हंसी खुशी के साथ बारात पहुंची। लडकी पक्ष ने बारातियों व दूल्हें का गर्मजोशी के साथ स्वागत सत्कार किया। बैंड बाजों की धुनों के साथ घुडचढी का कार्यक्रम हुआ। बारातियों ने नाच कूद कर शादी का जश्न मनाया। बारातियों के खाना खाने के बाद शादी की रस्में शुरू हुई और फेरों की रस्म के दौरान दुल्हन ने शादी करने से इनकार करते हुए सात फेरे लेने से मना कर दिया।

जिससे शादी समारोह में बखेड़ा खड़ा हो गया। दूल्हे के परिजन और दर्जनों की संख्या में बारातियों ने दुल्हन की काफी मान मनौव्वल की, लेकिन वह टस से मस होने को तैयार नहीं हुई। बताया जाता है कि आगरा के विष्णुपुरा गांव की करिश्मा की शादी कानपुर नगर के जयप्रकाश के साथ तय हुई थी। रविवार की रात कानपुर से चली बारात गांव में पहुंची। द्वारचार और खाने पीने के बाद जब दूल्हा फेरों की रस्म के लिए पहुंचा तो दुल्हन ने उसकी शक्ल देखते ही दूल्हा बदल जाने का आरोप लगाते हुए शादी करने से इंकार कर दिया। दुल्हन का कहना था कि जिस दूल्हे की तस्वीर उसने देखी थी, यह वह नहीं है। उसकी जगह दूसरा दूल्हा लाया गया है। परिजन काफी देर तक दुल्हन को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन जब दुल्हन अपनी जिद से मस होने को तैयार नहीं हुई तो दूल्हा और बाराती थाना बाह पहुंच गए और कार्यवाही की मांग करने लगे।



Next Story
epmty
epmty
Top