फोटो पहचान पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश - एक गिरफ्तार

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में सेंधमारी कर फोटो पहचान पत्र बनाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस चनप्पा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नकुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मच्छरहेड़ी से पुलिस ने निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में सेंधमारी कर फोटो पहचान पत्र बनाने वाले गिरोह के सदस्य 20 वर्षीय बीसीए डिग्रीधारक विपुल कुमार सैनी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है। पुलिस अभी इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में साइबर थाने में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करा दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि करीब छह माह से वह अपने गांव में ही घर पर साइबर कैफे खोलकर फर्जी फोटो पहचान पत्र बनाने का काम कर रहा था। वह इन्फोरमेशन टेक्नोलाजी में महारत हासिल रखता है। इस दौरान वह करीब 30 हजार पहचान पत्र बना चुका है। इससे उसको अच्छीखासी आमदनी होती थी। लालच के वशीभूत ही यह युवक इस गिरोह में फंस गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जानकारी के मुताबिक एक पहचान पत्र बनाने के 20 से 30 रूपए लेता था। उसके बैंक खाते में 45 लाख से ज्यादा की जमा धनराशि मिली है। विपुल जाहिरातौर पर पेन कार्ड आदि बनाने का काम करता था। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह में दिल्ली निवासी अरमान मलिक बड़ा कर्त्ताधर्ता है। वह मध्य प्रदेश के हरसा क्षेत्र का रहने वाला है। अरमान मलिक ने ही विपुल सैनी को इस गिरोह में फंसाया है और वह उससे काम ले रहा था। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के पहचान पत्र बनाए गए हैं वे अधिकांश दिल्ली और राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयासों में लगी है।
उन्होंने बताया कि सहारनपुर क्राइम ब्रांच के प्रभारी अविनाश गौतम के नेतृत्व में पुलिस ने कल रात नकुड़ कोतवाली इलाके के मच्छरहेड़ी गांव में विपुल सैनी के निवास पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया। गृह मंत्रालय और खुफिया एजेंसियां इस मामले की निगरानी कर रही हैं। यह देशहित से जुड़ा बड़ा मामला है और इस युवक की गिरफ्तारी बहुत महत्वपूर्ण है।
गौरतलब है कि देश में बांग्लादेश से अवैध घुसपैठिए फर्जी तरीके से पहचान पत्र बनवाकर भारत का नागरिक दर्शाते हुए तमाम तरह की सुविधाएं प्राप्त कर लेते हैं और यहां अपनी सुविधानुसार कहीं भी भारतीय नागरिक दर्शाकर रहने लगते हैं। इस गिरोह के पर्दाफाश से बहुत से असामाजिक और देशविरोधी तत्वों का पता चल सकेगा।
वार्ता