PFI फिर NIA के निशाने पर- 12 ठिकानों पर रेड- लग चुका है बैन
नई दिल्ली। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने पीएफआई को एक बार फिर से निशाने पर लेते हुए उसके 6 राज्यों में दर्जनभर ठिकानों पर छापामार कार्यवाही शुरू की है। आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के चलते प्रतिबंधित किए गए पीएफआई के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही से इस संगठन से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।
बुधवार को नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की टीमों ने देश के 6 राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु में पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया के ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की है।
यह सर्च ऑपरेशन पीएफआई के दर्जन पर ठिकानों पर अंजाम दिया जा रहा है। पिछले साल आतंकी गतिविधियो में शामिल होने के चलते प्रतिबंधित किए गए पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया संगठन से जुड़े लोगों में इस छापामार कार्यवाही से हड़कंप मच गया है।
मिल रही खबरों के मुताबिक नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा राजस्थान के टोंक, कोटा एवं गंगापुर में की गई छापामार कार्यवाही के दौरान कई संदिग्धों को अपने कब्जे में लिया है।
उल्लेखनीय है कि इस छापा मार कार्यवाही से पहले भी कई बार गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल रहने वाले इस संगठन के खिलाफ छापा मार कार्यवाहियां की गई है। पीएफआई और इससे जुड़े संगठन गैर कानूनी गतिविधियों के चलते तकरीबन 1 साल पहले प्रतिबंधित कर दिए गए थे। पीपुल्स फ्रंट आफ इंडिया खुले तौर पर समाज के खास वर्ग को कट्टरपंथी बनाने के अपने सीक्रेट एजेंडे पर काम कर रहा है।