गो तस्करों को छुड़ाने पहुंचे हिंदू संगठन के लोग- थाने में की तोड़फोड़

गो तस्करों को छुड़ाने पहुंचे हिंदू संगठन के लोग- थाने में की तोड़फोड़

औरैया। गो तस्करी के मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों को छुड़ाने पहुंचे हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा करते हुए थाने में जमकर तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए पकड़े गए गो तस्करों को छुड़ाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने इस संबंध में बवाल काटने वाले सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बुधवार को सीओ बिधूना अशोक कुमार की ओर से की गई जानकारी में बताया गया है कि आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डीसीएम में लाडदकर ले जाए जा रहे 11 गोवंश एरवाकटरा पुलिस द्वारा बरामद किए गए थे। पुलिस ने को तस्करी के मामले में संलिप्त शिवा सोनी, रिशु पांडे निवासी मोहल्ला मुखर्जी नगर कानपुर देहात तथा विजय कुमार दोहरे एवं वीरू निवासी तुर्कीपुर भगवान दास आयन को गिरफ्तार कर लिया था।

हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को जब गो तस्करों को पकड़े जाने का पता चला तो वह मंगलवार की देर रात ऐरवा कटरा थाना पहुंच गए। 50 से भी ज्यादा लोगों की भीड़ ने हंगामा करते हुए पुलिस द्वारा गो तस्करी के मामले में पकड़े गए लोगों को छुड़ाने का प्रयास किया।

पुलिस ने जब गो तस्करों को छोड़ने से इनकार कर दिया तो हिंदू संगठन के लोगों ने थाने में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई। मौके पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस ने चार उपद्रवियों को पकड़ लिया जबकि अन्य भाग निकले। क्षेत्राधिकारी ने बताया है कि इस मामले में 50 से भी ज्यादा लोगों के खिलाफ जो गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सभी तथ्यों की जांच करते हुए फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top