पीपल कटान मामले की अन्य जांच अधिकारी से होगी जांच-SP सिटी

पीपल कटान मामले की अन्य जांच अधिकारी से होगी जांच-SP सिटी

मुजफ्फरनगर। एसपी सिटी ने क्रांति सेना पदाधिकारियों को महावीर चौक के निकट स्थित बाजार के सामने खड़े हरे भरे पीपल के पेड़ को काटने और उसके नीचे स्थापित शिवलिंग को उखाड़ने के मामले की किसी और जांच अधिकारी से जांच कराने का आश्वासन दिया है।

बृहस्पतिवार को शहर के महावीर चौक से प्रकाश चौक की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे स्वरूप स्क्वॉयर प्लाजा के सामने खड़े हरे भरे पीपल के पेड़ को रात के अंधेरे में कटवाकर उसके नीचे स्थापित शिवलिंग को तहस-नहस करने के मामले में आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी से मुलाकात की एवं एसएसपी को संबोधित ज्ञापन उन्हें सौंपा। इस दौरान एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने क्रांति सेना के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे क्रांति सेना प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने कहा कि सिविल लाइन थाना अध्यक्ष की भूमिका इस मामले में लगातार संद्धिग्ध बनी हुई है और वह इस मामले में रसूखदार परिवार को बचाने में लगे हुए है। इसलिये इन्हें इस प्रकरण की जांच से दूर रखा जाए। एसपी सिटी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जांच किसी ओर अधिकारी से कराई जाएगी । इस मामले में क्रांति सेना पदाधिकारियों ने नामदर्ज मुकदमा दर्ज कराने की भी मांग करी। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी, पूर्व जिला प्रभारी शरद कपूर, राजेश कश्यप, अनुज चौधरी, आशीष मिश्रा, मंगत सिंह, भुवन मिश्रा, शैलेन्द्र शर्मा,गोपाल कश्यप, राजेश अरोरा ,धर्मेंद्र वाल्मीकि आदि उपस्थित थे।



epmty
epmty
Top