पटवारी का एसडीएम पर आया दिल-भेजा ऐसा मैसेज कर लिया अरेस्ट

पटवारी का एसडीएम पर आया दिल-भेजा ऐसा मैसेज कर लिया अरेस्ट

जालौर। तहसील में तैनात पटवारी का अपनी ही महिला एसडीएम पर दिल आ गया। जिसके चलते पटवारी जी ने एसडीएम को प्यार भरा संदेश भेज दिया। महिला एसडीएम ने अब अश्लील मैसेज भेजने वाले पटवारी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी पटवारी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर हवालात की सैर करा दी है।

राजस्थान के जालौर जनपद की रानीवाड़ा तहसील के धामसीन गांव में तैनात पटवारी रमेश जाट के खिलाफ जिला कलेक्टर के निर्देश पर की गई कार्यवाही के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि चूरु जनपद के रहने वाले 48 वर्षीय पटवारी रमेश जाट जो रानीवाड़ा तहसील में तैनात है और उसके ऊपर धामसीन गांव का कार्यभार है। फौजी रह चुका पटवारी सरकार की ओर से लगाए गए महंगाई राहत शिविर में शिरकत करने के लिए पहुंचा था। इस आयोजन में महिला एसडीएम भी शामिल होने के लिए आई थी। महंगाई राहत शिविर के उद्घाटन के बाद महिला एसडीएम को शिविर में शिरकत करने के समय के फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से भेजकर पटवारी ने मैसेज बॉक्स में लिखा कि मैम आप बहुत अच्छी एवं सुंदर हो और मुझे आपसे प्यार हो गया। शुक्रवार की देर रात पटवारी द्वारा भेजे गए इस अश्लील मैसेज को एसडीएम ने इग्नोर करना बेहतर समझा। उन्होंने सोचा कि पटवारी ने ड्रिंक करने के बाद अंगूर की बेटी की गोद में बैठकर यह मैसेज लिखकर भेज दिया होगा।

शनिवार को सवेरे तकरीबन 11.00 बजे तहसील पहुंचे पटवारी से शुक्रवार की देर रात भेजे गए महिला एसडीएम को भेजे अश्लील मैसेज का जवाब मांगा गया और एसडीएम ने तहसीलदार के पास शिकायत कर पटवारी को पाबंद करने के लिए कहा। लेकिन पटवारी ने अपने ही अफसर तहसीलदार को धमका दिया और कहा कि आप मेरे अधिकारी हो इसका मतलब यह नहीं है कि आप मेरे प्यार के बीच में आएंगे? उसके बाद भी पटवारी लगातार व्हाट्सएप के माध्यम से एसडीएम को अश्लील मैसेज भेजता रहा। इससे परेशान होकर एसडीएम ने आरोपी पटवारी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीएम के साथ नैन मटक्का करने की चाहत रखने वाले पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है। जिलाधिकारी निशांत जैन ने एसडीएम को अश्लील मैसेज भेजने के आरोपी पटवारी रमेश जाट को निलंबित कर दिया है।

epmty
epmty
Top