पतंजलि की साध्वी शिक्षण संस्थान की इमारत से कूदी, हुई मौत
हरिद्वार। उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार के बहादराबाद एक स्थित पतंजलि योगपीठ की शाखा वैदिक कन्या गुरुकुलम की एक साध्वी ने शिक्षण संस्थान की इमारत से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस साध्वी के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। साध्वी के आत्महत्या कर लेने की घटना को लेकर पतंजलि में हडकंप मचा हुआ है।
रविवार को देशभर में विख्यात पतंजलि शिक्षण संस्थान पतंजलि योगपीठ की उत्तराखंड की धर्म नगरी हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में स्थित शाखा वैदिक कन्या गुरुकुलम की एक साध्वी ने आज शिक्षण संस्थान की इमारत के ऊपर चढ़कर नीचे कूदते हुए आत्महत्या कर ली है। पतंजलि योगपीठ के वैदिक कन्या गुरुकुलम में साध्वी वेदाग्या की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर लेने से पतंजलि में हड़कंप मच गया है। सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस को घटनास्थल की छानबीन में मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पतंजलि शिक्षण संस्थान की इमारत से कूदकर आत्महत्या कर लेने वाली साध्वी मध्य प्रदेश की रहने वाली है और पिछले तकरीबन 6 वर्ष से साध्वी यही पर रह रही थी। साध्वी ने आत्महत्या किन कारणों को लेकर की है, इस बाबत अभी कुछ स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। साध्वी के पास से बरामद हुए सुसाइड नोट में धार्मिक बातों का जिक्र किया गया है। पुलिस की ओर से साध्वी के परिजनों को घटना की बाबत जानकारी दे दी गई है।