पैराकमांडो बनकर पहुंचा प्रेमिका से मिलने, खुफिया टीम ने पकड़ा
भोपाल। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में रहने वाले एक व्यक्ति ने खुद को पैराकमांडो का कैप्टन बताकर भोपाल की रहने वाली एक लड़की को अपने इश्क के जाल में फंसा लिया। अपनी प्रेमिका को वह झूठी बातों में फंसाता रहा, प्रेमिका से मिलने पैराकमांडो की वर्दी पहनकर भोपाल पहुंचा गया। इस दौरान सेना की खुफिया टीम ने उसे दबोच लिया, जिसके बाद आरोपी की सच्चाई सबके सामने आ गई।
खबर के मुताबिक, पन्ना के अजयगढ़ का रहने वाला संदीप दीक्षित खेती करता है। 29 दिसंबर की दोपहर वह भोपाल के चूना भट्टी इलाके में प्रेमिका से मिलने गया था। इस दौरान उसने पैराकमांडो की यूनिफॉर्म पहन रखी थी। जहां आर्मी की खुफिया टीम ने उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपना शौक पूरा करने के लिए पैराकमांडो की यूनिफॉर्म पहनता था। इसी का झांसा देकर उसने भोपाल की लड़की को अपने प्यार जाल में फंसा लिया था। दरअसल, आर्मी की खुफिया टीम ने जब संदीप को पकड़ा तो वह नहर के आसपास घूम रहा था। संदीप ने बताया कि वह आर्मी में जाना चाहता था, लेकिन उसका सलेक्शन नहीं हो सका। ऐसे में शौक पूरा करने के लिए उसने आर्मी की यूनिफॉर्म बनवाई थी।
आर्मी की खुफिया टीम ने संदीप से पूछताछ की तो उसके पास सेना में होने का कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिला। इसके बाद उसे चूना भट्टी पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके विरुद्ध सरकारी कर्मचारी न होते हुए आर्मी की वर्दी का इस्तेमाल करने और चाकू लेकर सार्वजनिक स्थानों पर घूमने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी ने जांच में बताया कि वह करीब डेढ़ महीने पूर्व सोशल मीडिया पर चूना भट्टी इलाके में रहने वाली एक लड़की के टच में आया था। उसने लड़की को बताया था कि वह पैराकमांडो में कैप्टन है, जिसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी। वह उससे मिलने के लिए तीसरी बार भोपाल पहुंचा था, लेकिन खुफिया टीम के हत्थे चढ़ गया।