पुलिस की गोली की दहशत- गले में तख्ती डालकर SP के सामने पहुंचा गौ तस्कर
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश पर पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान अब बदमाशों के भीतर दहशत पैदा करने लगा है। जिसके चलते आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोग स्वयं ही थाने और पुलिस दफ्तर पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं। मुरादाबाद के सिविल लाइन थाने में दिखाई दिए ऐसे ही नजारे के अंतर्गत जब एसपी क्राइम थाने में सुनवाई कर रहे थे तो उसी समय गोकशी का आरोपी अपने गले में तख्ती डालकर हाथ जोड़ते हुए थाने के भीतर पहुंच गया और उसने एसपी क्राइम से खुद को गिरफ्तार कर जेल भेजने की गुहार लगाई।
महानगर के सिविल लाइन थाने में वादी दिवस के मौके पर जब एसपी क्राइम अशोक कुमार शिकायत लेकर आए फरियादियों की सुनवाई कर रहे थे तो उसी दौरान बिलारी थाना क्षेत्र का रहने वाला गोकशी का आरोपी यामीन अपने गले में तख्ती लटकाकर हाथ जोड़ते हुए एसपी के सामने पहुंच गया।
आरोपी ने बताया कि वह गोकशी का वांछित अपराधी है। उसे पुलिस की गोली से डर लग रहा है। गोकशी के आरोपी ने कहा कि वह अब कभी अपराध नहीं करेगा। इसलिए मुझे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए।
गोकशी के आरोपी की गुहार को सुनने के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने उसे हिरासत में ले लिया। एसपी अपराध में बिलारी थाना प्रभारी से फोन पर बातचीत कर यामीन के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जानकारी ली। उन्होंने सिविल लाइंस प्रभारी को निर्देश दिए कि बिलारी पुलिस के आने तक यामीन को हिरासत में रखा जाए।