पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही से बदमाशों में दहशत-अनेक गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में शहर कोतवाली पुलिस ने ताबडतोड कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया पर हथियारों के नुमाईश लगाते हुए अपनी फोटो अपलोड करने वाले दुष्कर्मी समेत कई शातिर बदमाशों व वांछितों को गिरफ्तार कर जेल यात्रा पर रवाना कर दिया है।
शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा के निर्देशन में चौकी प्रभारी रमणीला टीला उप निरीक्षक जोगेन्द्र पाल सिहं के द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वाँछित अभियुक्त एहसान उर्फ रामभूल पुत्र लियाकत निवासी ग्राम न्याजुपुरा थाना को नगर, मु 0 नगर सम्बंधित मु 0 अ 0 स0-001 / 022 धारा -2 गैंगस्टर अधि ० थाना को 0 नगर , मु 0 नगर को मुखबिर की सूचना पर चुंगी न ० 2 के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा बलात्कार के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्तों की मय अवैध असलाह सहित गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा के मु 0 अ 0 स 0840 / 21 363/366/376 ( 3 ) भादवि व ) पोक्सो अधि व मे वाछिंत अभियुक्त अक्षित को माढी मन्दिर दक्षिणी कृष्णापुरी के पास से एक नाजायज तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया । सोशल मीडिया पर अभियुक्त अक्षित का एक फोटो नाजायज तमंचे सहित वायरल हो रहा है तो अभियुक्त से जानाकरी करने पर पता चला कि जो सोशल मीडिया पर वायरल फोटो मे मेरे हाथ मे तमंचा है वो यही तमंचा है। अभि 0 के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर रविन्द्र सिहं, कांस्टेबल आदेश कुमार, अरूण, विकास कुमार शामिल रहे।
चौकी प्रभारी खालापार उप निरीक्षक प्रवेश कुमार शर्मा के द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आसिफ पुत्र शमशाद नि ० माता वाली गली मकान न. 603 दक्षिणी खालापार को मय एक अदद तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कार के सहित मेरठ रोड से जैन मन्दिर अम्बाविहार जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
चौकी प्रभारी रोहाना उप निरीक्षक अखिल चौधरी के द्वारा थाना हाजा के मु ० अ ० स ० 827/21 धारा 354/325/504/506 भादवि मे वाँछित अभियुक्त सोमपाल पुत्र चन्द्र सिहं निवासी बाननगर थाना को नगर मु 0 नगर को मस्कन से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। चौकी प्रभारी बुढाना मोड उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिहं के द्वारा मुखबिर की सूचना पर नाले की पट्टरी ग्राम पिनना के पास से अभियुक्त विपिन उर्फ काला पुत्र बिकेन्द्र सिहं निवासी ग्राम पिनना को नाजायज अस्लाहो एक तमंचा 315 बोर एक जिन्दा कार ० 315 बोर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।