पंचायत चुनाव- पोलिंग बूथ पर पुलिसकर्मी की मौत- तरनतारन में चली गोली

पंचायत चुनाव- पोलिंग बूथ पर पुलिसकर्मी की मौत- तरनतारन में चली गोली

चंडीगढ़। पंचायत चुनाव के लिए शुरू हुए मतदान में पोलिंग बूथ पर पहुंचे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस बीच तरनतारन जनपद के एक मतदान केंद्र के बाहर चली गोली की चपेट में आकर घायल हुए व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर लुधियाना के एक पोलिंग बूथ पर तैनात पुलिस कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

मंगलवार को पंजाब में पंचायत चुनाव के अंतर्गत मतदाताओं द्वारा सवेरे 8:00 बजे से वोट डालकर अपने मताधिकार का उपयोग किया जा रहा है। इस बीच लुधियाना के समराला के गांव ढिलवां में पोलिंग बूथ पर ड्यूटी कर रहे एक पुलिसकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

मृतक पुलिस कर्मी की पहचान तरनतारन के रहने वाले लक्खा सिंह के रूप में की गई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि पुलिसकर्मी को अचानक दिल का दौरा पड़ा है, जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उधर तरनतारन जनपद के गांव सोहल सेण में मतदान केंद्र के बाहर गोली चलने की घटना में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया है। मतदान केंद्र के बाहर वोट डालने के लिए लाइन में लगे लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top