हुई पंचायत-आया फरमान-प्रेमिका ने बांधी प्रेमी को राखी

हुई पंचायत-आया फरमान-प्रेमिका ने बांधी प्रेमी को राखी

बिजनौर। पेट्रोल की किल्लत के कारण थमी बाइक के बाद उत्तराखंड पुलिस ने घर से फरार हुए प्रेमी युगल को पकड़ लिया। परिजन दोनों को गांव में लेकर आए। जिसे लेकर नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के एक गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचों ने युवक युवती को एक दूसरे को 5-5 चप्पल मारने का फरमान सुनाया। इसके बाद दोनों को भाई बहन के रूप में स्वीकार करने के लिए विवश करते हुए युवती से युवक की कलाई पर राखी भी बंधवाई।

दरअसल जनपद के नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ही बिरादरी के युवक-युवती के बीच पिछले काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। लगभग 1 सप्ताह पूर्व प्रेमी युगल घर से फरार हो गया। बाइक पर सवार होकर उत्तराखंड जा रहे प्रेमी युगल की बाइक का रास्ते में पेट्रोल खत्म हो गया। जब दोनों को उत्तराखंड पुलिस ने इधर-उधर भटकता हुआ देखा तो पूछताछ किए जाने पर उनके घर से फरार होने का पता चला।

पुलिस ने दोनों को पकडकर परिवार वालों को मामले की सूचना दी। उत्तराखंड पहुंचे परिवार वाले दोनों को गांव में ले आए। दो परिवारों का मामला गांव की पंचायत में पहुंच गया। गांव की एक धर्मशाला में पंचायत बुलाई गई। फैसला करने के लिए बैठे पंचों ने काफी विचार-विमर्श के बाद युवक युवती को पहले तो एक दूसरे को 5-5 चप्पले मारने का फरमान सुनाया। इसके बाद दोनों को एक दूसरे को भाई-बहन कहने पर विवश किया गया। इतना ही नहीं पंचायत के हुक्म पर युवती ने युवक की कलाई पर राखी भी बांधी। बाद में युवक को 1 महीने तक गांव से बाहर रहने का पंचायत ने हुक्म सुना दिया। उधर पुलिस ने गांव में पंचायत होने के मामले से अनभिज्ञता जताई है।

Next Story
epmty
epmty
Top