सीएम आवास पर तैनात पीएसी के जवान की गोली लगने से हुई मौत
लखनऊ। मुख्यमंत्री आवास पर तैनात पीएसी के जवान की राजधानी के आशियाना स्थित रमाबाई स्थल पर गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पीएसी का जवान जिस वाहन पर सवार होकर ड्यूटी से कैंप में लौटा था, उसी में उसका खून से लथपथ शव बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राजधानी लखनऊ के रमाबाई मैदान में स्थापित किए गए पीएसी कैंप में पीएसी जवान 25 वर्षीय विपिन कुमार की गोली लगने से मौत हो गई है। जनपद अलीगढ़ के थाना खैर के अंडला स्थित गांव देहरा निवासी विपिन कुमार 2021 बैच का पीएसी का जवान था। पीएसी की 12 वीं बटालियन में तैनात विपिन कुमार रमाबाई स्थल पर बने पीएसी कैंप में रह रहा था और पिछले 1 महीने से उसकी ड्यूटी मुख्यमंत्री आवास पर लगी हुई थी।
इंस्पेक्टर आशियाना अजय प्रकाश मिश्र ने बताया है कि शनिवार की सुबह विपिन ड्यूटी पर गया था। शाम 6:00 बजे ड्यूटी के बाद सरकारी वाहन में सवार होकर वह पीएसी कैंप में पहुंचा था। कुछ देर बाद ही गाड़ी के भीतर गोली चलने की आवाज आई। जब उसके साथी ने खिड़कियों से झांका तो विपिन अंदर खून से लथपथ हुआ पड़ा था। सिपाही और अफसर पीएसी जवान को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बताया कि कुछ देर पहले ही जवान की मौत हो चुकी है। यह हत्या है अथवा हादसा या खुदकुशी इन पहलुओं पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। सिपाही की मौत इंसास राइफल की गोली से हुई है।