पलटी बस, बच्चे की मौत, 12 घायल

पालनपुर । गुजरात में बनासकांठा जिले के शिहोरी क्षेत्र में गुरुवार को एक बस के पलट जाने से एक बच्चे की मौत हो गयी तथा 12 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि सीताराम ट्रेवल्स की लग्जरी बस सूरत से भाभर की ओर जा रही थी। इस दौरान आज सुबह शिहोरी से थरा के बीच मानपुर गांव के निकट बस अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ कर पलट गयी। हादसे में बस सवार 26 यात्रियों में से एक बच्चे की मौके पर मौत हो गयी तथा अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुचाया गया है।
इमरजेंसी सेवा एंबुलेंस 108 के कर्मी ने बताया कि 12 घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया है तथा मृतक की पहचान थरा के दांतपुरा निवासी हेतलबेन प्रजापती के पुत्र विहान (2) के रूप में हुयी है।
पुलिस ने मामला दर्ज करके फरार बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Next Story
epmty
epmty