चौकी इंचार्ज ने चलाया अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान- दी चेतावनी
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा के नेतृत्व में खालापार चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक राधेश्याम यादव ने अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया है। उन्होंने टंकी चौक से मीनाक्षी चौक तक अतिक्रमण हटवाने का काम किया। इसी दौरान उन्होंने दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी भी दी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा के नेतृत्व में खालापार चौकी इंचार्ज राधेश्याम यादव अधीनस्थों को साथ लेकर कानून एवं व्यवस्था पुख्ता करने के उद्देश्य से सड़क पर उतर आये हैं। टंकी चौक से मीनाक्षी चौक तक नागरिकों द्वारा किए गए अतिक्रमण से हर समय जाम लगता रहता है, जिससे लोगों को कठिनाईयों को सामना करना पड़ता है। सोमवार को चौकी इंचार्ज राधेश्याम ने अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाते हुए अतिक्रमण हटवाने का काम किया है। इसी दौरान उन्होंने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क पर अगर आपके द्वारा अतिक्रमण किया गया तो आपके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आप किसी को भी अतिक्रमण न करने दे और न खुद अतिक्रमण करें। अगर कोई अतिक्रमण करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें।
गौरतलब है कि टंकी चौक से मीनाक्षी चौक तक आमजनमानस अतिक्रमण के कारण जाम में फंस जाते है, जिससे उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इस जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिये उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने कुछ दिन पहले ही उपनिरीक्षक राधेश्याम यादव को थाना कोतवाली नगर की खालापार चौकी की कमान सौंपी है।