नाले में कूदकर चौकी प्रभारी ने बचाई युवक की जान- अब हॉस्पिटल..

नाले में कूदकर चौकी प्रभारी ने बचाई युवक की जान- अब हॉस्पिटल..
  • whatsapp
  • Telegram

नोएडा। नशे में बुरी तरह टल्ली हुआ युवक नाले के भीतर गिर गया। चौकी प्रभारी ने नाले में गिरे युवक को जब मौत के मुंह में जाते हुए देखा तो उन्होंने नाले में छलांग लगाकर उसमें गिरे युवक को बाहर निकाला। गंभीर हालत के चलते अब युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को हुई जानलेवा घटना में नोएडा के थाना फेज- 2 क्षेत्र में होकर बह रहे नाले में एक व्यक्ति नशे की हालत में लडखडाकर गिर गया।

इस मामले की जानकारी जैसे ही पंचशील चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक सोहन वीर सिंह को मिली तो वह तुरंत अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। उनके साथ मौजूद सब इंस्पेक्टर नवनीत कुमार एवं हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार ने रस्से का प्रबंध किया और उसके सहारे चौकी प्रभारी सोहनवीर सिंह नाले में उतर गए।

इसके बाद नाले में तैरते हुए वह भीतर गिरे युवक के पास पहुंचे और उसे अपने कंधे पर उठाने के बाद रस्सी के सहारे ऊपर आते हुए बाहर निकाला।

जानकारी मिल रही है कि युवक को निकालने में अगर थोड़ी सी और देर हो जाती तो उसके प्राण पखेरू उड़ जाते। नाले से निकल गए व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद अब उसकी हालत को सामान्य होना बताया है।

मौके पर मौजूद पब्लिक ने पुलिस टीम के इस साहसी कार्य की सराहना करते हुए सभी को दिल से ढेरों दुआएं दी है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top